Exit Poll: एग्जिट पोल में NDA को प्रचंड बहुमत, झारखंड में BJP को नुकसान, बिहार में ‘बहार’, देखें एग्जिट पोल के आंकड़े

Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हुआ था और 1 जून तक चला. रिजल्ट 4 जून को आना है.

By ArbindKumar Mishra | June 1, 2024 10:36 PM

PartyIndia Today Axis My India 272/543INDIA TV 272/543Republic TV PMARQ 272/543ABP CVOTER
272/543
Jan Ki Baat 272/543INDIA News
D-DYNAMICS
272/543
Matrize 272/543
BJP+361-401371-401359353-383362-392371353-368
India Alliance131-166109-139154152-182141-161125118-133
Others08-2028-383004-1210-204743-48
Exit poll: एग्जिट पोल में nda को प्रचंड बहुमत, झारखंड में bjp को नुकसान, बिहार में 'बहार', देखें एग्जिट पोल के आंकड़े 9

Exit Poll: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इन सर्वेक्षणों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं. इसके साथ इन सर्वेक्षणों में सत्तारूढ़ गठबंधन राजग के तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने का अनुमान जताया गया है. साथ ही, इन सर्वेक्षणों में बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में भाजपा एवं राजग की सीटों की संख्या में कमी होने का अनुमान लगाया गया है.

India Today Axis My India के अनुसार राज्यवार आंकड़े

राज्य लोकसभा सीटNDAINDIAOTHERS
झारखंड 1408-114-60-0
बिहार 4029-337-100-2
छत्तीसगढ़ 1110-110-10-0
मध्य प्रदेश 2928-290-010-0
तमिलनाडु 3902-0433-370-2
केरल 2002-03UDF – 17-180-1
कर्नाटक 2823-253-50-0
राजस्थान 2516-1905-071-2
उत्तर प्रदेश 80 67-728-120-1
गुजरात 2625-260-10-0
दिल्ली 76-70-10-0
हरियाणा 10BJP 6-8कांग्रेस 2-4आप – 0-0
पंजाब 1302-04AAP 0-2, कांग्रेस 7-91-4
हिमाचल प्रदेश 4400
उत्तराखंड 5500
असम 149-11कांग्रेस 2-40
सिक्किम 10SKM 0-1, SDF 0-10
मिजोरम 10कांग्रेस 10
गोवा 2110
Exit poll: एग्जिट पोल में nda को प्रचंड बहुमत, झारखंड में bjp को नुकसान, बिहार में 'बहार', देखें एग्जिट पोल के आंकड़े 10

ABP CVoter के अनुसार आंकड़े

राज्य लोकसभा सीटNDAINDIAOTHER
केरल 201-317-190-0
आंध्र प्रदेश 2521-250-00-4
तेलंगाना 1707-0907-090-1
तमिलनाडु 400-237-390-0
महाराष्ट्र 4822-2623-250-0
कर्नाटक 2823-2503-050-0
नॉर्थ इस्ट 2516-213-71-2
मध्य प्रदेश 2926-2801-030-0
छत्तीसगढ़ 1110-110-010-0
राजस्थान 2521-2302-040-0
पश्चिम बंगाल 42BJP 23-27TMC 13&17कांग्रेस – 01-03
झारखंड 1411-131-30-0
उत्तर प्रदेश 8062-6615-170-0

अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के साथ तालमेल बिठाने में विफल रहा : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद विश्वास जताया कि लोगों ने राजग की सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के साथ तालमेल बिठाने में विफल रहा, जिन्होंने उनके प्रतिगामी राजनीति को खारिज कर दिया.

जिस व्यक्ति का 4 जून को जाना तय है, उसने ही ये एग्जिट पोल बनवाए – जयराम रमेश

लोकसभा एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, जिस व्यक्ति का 4 जून को जाना तय है, उसने ही ये एग्जिट पोल बनवाए हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन को कम से कम 295 सीटें तो मिलेंगी ही, जो स्पष्ट और निर्णायक बहुमत है. इस बीच निवर्तमान प्रधानमंत्री तीन दिन तक आत्मसंतुष्ट रह सकते हैं. ये सब मनोवैज्ञानिक खेल हैं, जो वे रच रहे हैं, लेकिन वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह गठबंधन 295 से अधिक सीट जीतेगा.

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार मध्य प्रदेश के आंकड़े, कुल 29 सीटें

बीजेपी – 28-29
कांग्रेस – 1
अन्य – 0

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार छत्तीसगढ़ के आंकड़े, कुल 11 सीटें

Exit poll: एग्जिट पोल में nda को प्रचंड बहुमत, झारखंड में bjp को नुकसान, बिहार में 'बहार', देखें एग्जिट पोल के आंकड़े 11

बीजेपी – 10-11
कांग्रेस – 1
अन्य – 0

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार झारखंड के आंकड़े

बीजेपी – 8-10
आजसू – 1
जेएमएम – 2-3
कांग्रेस – 2-3
अन्य – 1

Exit poll: एग्जिट पोल में nda को प्रचंड बहुमत, झारखंड में bjp को नुकसान, बिहार में 'बहार', देखें एग्जिट पोल के आंकड़े 12
Exit poll: एग्जिट पोल में nda को प्रचंड बहुमत, झारखंड में bjp को नुकसान, बिहार में 'बहार', देखें एग्जिट पोल के आंकड़े 13

ABP CVoter के अनुसार महाराष्ट्र के आंकड़े

NDA 22-26
INDIA- 23-25
OTHERS – 0-0

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार बिहार के आंकड़े

Exit poll: एग्जिट पोल में nda को प्रचंड बहुमत, झारखंड में bjp को नुकसान, बिहार में 'बहार', देखें एग्जिट पोल के आंकड़े 14

NDA – 29-33
इंडिया गठबंधन – 7-10
बीजेपी – 13-15
लोजपा – 5
JDU – 9-11
आरजेडी – 6-7
कांग्रेस – 1-2
अन्य – 2

Matrize

Matrize के अनुसार एनडीए को 359 सीटें मिल रही है, जबकि इंडिया गठबंधन को 154 और अन्य को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं.

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार कर्नाटक

कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं.

BJP+ 20-22
कांग्रेस – 3-5
जेडीएस – 3

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार केरल के आंकड़े

BJP 2-3
कांग्रेस – 13-14
यूडीएफ+ – 4
एलडीफ – 0-1

India Today Axis My India के अनुसार एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा तमिलनाडु से

तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जगहों पर चुनवी सभा किया है. उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार तमिलनाडु में एनडीए को 22 प्रतिशत वोट मिलती दिख रही है. जबकि इंडिया गठबंधन को 46 प्रतिशत वोट मिलती दिख रही है. तमिलनाडु में कुल 39 सीटें हैं.
BJP+ 2-4
India Alliance 13-15
DMK 20-22
AIADMK 0-2

News 18 Poll Hub के अनुसार तमिलनाडु और पुडुचेरी में इंडिया गठबंधन को 36 से 39 सीटें मिलने की उम्मीद

Exit poll: एग्जिट पोल में nda को प्रचंड बहुमत, झारखंड में bjp को नुकसान, बिहार में 'बहार', देखें एग्जिट पोल के आंकड़े 15

BJP+ 1-3
India Alliance 36-39
Others 0-2

Exit Poll बहस में शामिल होंगे ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और आखिरी चरण के मतदान से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक हुई. बैठक के बाद खरगे ने कहा, हमारी कम से कम 295 सीट आएंगी. खरगे ने यह भी कहा कि गठबंधन के नेता एग्जिट पोल के बहस में शामिल होंगे. इससे पहले फैसला लिया गया था, गठबंधन के कोई भी नेता बहस में शामिल नहीं होंगे.

‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में मतगणना से जुड़ी रणनीति पर चर्चा की गई

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं ने शनिवार को ‘अनौपचारिक बैठक ’ कर लोकसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी तैयारियों एवं रणनीति चर्चा की. बैठक में तृणमूल कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) शामिल नहीं हुईं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर आयोजित इस बैठक में खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए.

लोकसभा चुनाव 2019 में एग्जिट पोल के क्या थे आंकड़े

लोकसभा चुनाव 2019 में एग्जिट पोल में अधिकतर सर्वे में बताया गया था की केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी होगी. दावा सही भी साबित हुआ. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया ने एनडीए को 339-365 सीटें दी थी और कांग्रेस को 77 से 108, जबकि Times Now-VMR ने 306 एनडीए को और कांग्रेस को 132 सीटें दी थी. CVOTER ने एनडीए को 287 और कांग्रेस को 128, ABP Nielsen ने एनडीए को 277 और कांग्रेस को 130 सीटें दी थी. जबकि India Today E-Chunav ने एनडीए को 326 सीटें दी थी और कांग्रेस को 112 सीटें दी थी.

Exit poll: एग्जिट पोल में nda को प्रचंड बहुमत, झारखंड में bjp को नुकसान, बिहार में 'बहार', देखें एग्जिट पोल के आंकड़े 16

2019 का रिजल्ट

वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने 303 सीट जीती थी, जबकि राजग की संख्या 353 थी. कांग्रेस को 53 सीट और उसके सहयोगियों को 38 सीट मिली थीं. इस लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया गया.

Next Article

Exit mobile version