Giridih Lok Sabha Election Result 2024: नहीं चला जयराम महतो का जादू, गिरिडीह से आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने दूसरी बार दर्ज की जीत
Giridih Lok Sabha Election Result 2024: गिरिडीह लोकसभा सीट पर आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी के खिलाफ मथुरा महतो और जयराम महतो ने चुनाव लड़ा था लेकिन चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत दर्ज की है.
Giridih Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. झारखंड में भी सीटों के परिणाम आ गए हैं. गिरिडीह लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने 1,03,817 वोटों से जीत दर्ज की है. चंद्रप्रकाश चौधरी को कुल 4,51,139 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं I.N.D.I.A. गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को 3,70,259 वोट मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को 3,47,322 वोट मिले हैं.
Giridih Lok Sabha सीट पर 2009 से है बीजेपी का कब्जा
आपको बता दें कि गिरिडीह लोकसभा सीट से कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इस सीट पर 2009 से बीजेपी का कब्जा है. धनबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान 25 मई को छठे चरण में संपन्न हुए थे. इस सीट पर 2009 से एनडीए का कब्जा है.
2019 में आजसू के सीपी चौधरी ने जीत दर्ज की थी
2019 के लोकसभा चुनाव में गिरिडीह से आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी ने झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो को पराजीत किया था. आजसू को कुल 58.7 प्रतिशत वोट मिले थे वहीं झामुमो को 36.13 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.
2014 में बीजेपी ने मारी थी बाजी
गिरिडीह लोकसभा सीट पर 2014 में बीजेपी के रवीन्द्र पांडेय ने 40.40 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. झामुमो के जगरनाथ महतो 36.25 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.
2009 में बीजेपी ने मारी थी बाजी
2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रवीन्द्र पांडे ने झामुमो को हरा कर यहा सीट छीन ली थी. रवीन्द्र पांडे ने झामुमो के टेकलाल महतो को हरा कर गिरिडीह में जीत हासिल की थी. बीजेपी को कुल 37.7 प्रतिशत वोट मिले थे और वहीं झामुमो के टेकलाल महतो 22.4 प्रतिशत वोटों के साथ हार गए थे.
2004 में झामुमो ने बीजेपी से छीनी थी गिरिडीह
2004 के लोकसभा चुनाव में गिरिडीह सीट पर झामुमो और बीजेपी के बीच मुकाबला था. 49 प्रतिशत वोटों के साथ झामुमो के टेकलाल महतो ने जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी के रविन्द्र पांडे को 28.1 प्रतिशत वोटों से संतोष करना पड़ा था.