Gujarat : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन से है भाजपा का मुकाबला
Gujarat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के प्रमुख घटक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) से मुकाबले के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी 26 लोकसभा सीटें अपने पास बरकरार रखने को लेकर आश्वस्त दिख रही है.
Gujarat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रमुख घटक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) से मुकाबले के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी 26 लोकसभा सीटें अपने पास बरकरार रखने को लेकर आश्वस्त दिख रही है. गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में सात मई को होंगे और मतों की गिनती चार जून को होगी. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने 2022 का राज्य विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा की 182 सीटों में से 156 सीटें मिलीं थी.
Gujarat : 24 सीटों पर कांग्रेस, 2 पर आप
आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि भरूच और भावनगर से आप के उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे. भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने कहा है कि पार्टी की नजर प्रत्येक सीट पर पांच लाख वोटों के अंतर से जीत पर है. कांग्रेस को 2009 के लोकसभा चुनावों जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जब उसने राज्य की 26 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि आप को विधानसभा में प्रदर्शन के बाद लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत मिलती है तो वह विपक्षी दल के रूप में उसकी स्थिति को मजबूत करेगी.
Gujarat : गुजरात चार क्षेत्रों में विभाजित
गुजरात को चार क्षेत्रों में सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तरी गुजरात, दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात में विभाजित किया गया है. सौराष्ट्र और कच्छ की सभी आठ लोकसभा सीटें लंबे समय से भाजपा के पास हैं. इस बार ध्यान पोरबंदर और राजकोट पर होगा जहां से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला को मैदान में उतारा है. दोनों मंत्री अब तक राज्यसभा के रास्ते संसद पहुंचे हैं.
उत्तर गुजरात की सात सीटों में गांधीनगर शामिल
उत्तर गुजरात : इस क्षेत्र की सात सीटों में गांधीनगर शामिल है, जिसका प्रतिनिधित्व भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह करते हैं, साथ ही इस क्षेत्र में राज्य के प्रमुख शहर अहमदाबाद की दो सीटें भी आती हैं. कांग्रेस ने 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था. मध्य गुजरात: यहां की छह सीटों में वडोदरा और आदिवासी बहुल दाहोद, पंचमहल और छोटा उदयपुर सीट शामिल हैं. दक्षिण गुजरात: इस क्षेत्र में पांच सीटें हैं, जिनमें सूरत, भरूच और नवसारी शामिल हैं.
भाजपा का ध्यान भरुच पर होगा!
भाजपा का ध्यान भरुच पर होगा, जहां आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ‘आप’ ने विधायक और उभरते आदिवासी नेता चैतर वसावा को भाजपा के मनसुख वसावा के खिलाफ मैदान में उतारा है. मनसुख वसावा इस सीट से कई बार सांसद रहे हैं. गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल नवसारी से चुनाव लड़ेंगे.