Haji Nazrur Islam Basirhat Election Result 2024 : बशीरहाट में रेखा पात्रा पीछे, तृणमूल उम्मीदवार हाजी नजरुल इस्लाम ने भारी मतों से दर्ज की जीत

Haji Nazrur Islam Basirhat Election Result 2024 : बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें से एक है संदेशखाली है.  हालांकि वोटों की गिनती का से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संदेशखाली के मुद्दे के बावजूद तृणमूल उम्मीदवार हाजी हाजी नजरुर इस्लाम कई हजार वोटों से आगे है. रेखा पात्रा पीछे चल रही है.

By Shinki Singh | June 4, 2024 7:45 PM

Haji Nazrur Islam Basirhat Election Result 2024 : लोकसभा चुनावों में भाजपा पश्चिम बंगाल में भले ही भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा और राजनीतिक ताकत के दुरुपयोग के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को पटखनी देने की फिराक में हो लेकिन बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र संदेशखाली के मुद्दे पर राज्य की अन्य सीट की तुलना में अधिक चर्चा में रहा है. बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें से एक है संदेशखाली है.  हालांकि वोटों की गिनती का से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संदेशखाली के मुद्दे के बावजूद तृणमूल उम्मीदवार हाजी हाजी नजरुर इस्लाम कई लाख वोटों से आगे थे और रेखा पात्रा पीछे चल रही थी. 15वें राउंड की समाप्ति पर तृणमूल प्रत्याशी हाजी नजरुल इस्लाम बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से 335228 वोटों से जीत दर्ज की है.

बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र पर एक नजर

बशीरहाट लोकसभा संसदीय क्षेत्र एक बड़ा हिस्सा सुंदरबन बस्तियों से घिरा है. यहां करीब 87.04 फीसदी आबादी ग्रामीण है और कुल जनसंख्या 2200148 है, जबकि मतदान केंद्र 2427 हैं. मुस्लिम आबादी लगभग 49 फीसदी और अनुसूचित जाति की आबादी करीब 25.34 फीसदी है. हिन्दुओं की अबादी लगभग 50 फीसदी है. अनुसूचित जनजाति की संख्या 6.56 % है. यहां घरों की संख्या 506112 है.

Elections Results : शुरुआती रुझानों में सीता सोरेन, कंगना रनौत और महुआ मोइत्रा आगे, महबूबा मुफ्ती और स्मृति ईरानी पीछे

2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी ने बशीरहाट में अपनी ताकत बढ़ानी शुरू कर दी. 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 6.5 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन 2014 में यह बढ़कर 18.36 फीसदी हो गया. हालांकि, बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र तृणमूल के कब्जे में रहा. तृणमूल उम्मीदवार इदरीस अली को 4 लाख 92 हजार वोट मिले. सीपीआई उम्मीदवार नुरुल शेख को 3 लाख 82 हजार वोट मिले. वहीं बीजेपी उम्मीदवार शमिक भट्टाचार्य को 2 लाख 33 हजार वोट मिले. कांग्रेस के अब्दुर रहीम काजी को 1 लाख 2 हजार वोट मिले.

Mamata Banerjee : अंतिम चरण का चुनाव प्रचार ममता बनर्जी ने मेगा रोड शो के साथ किया समाप्त

2019 में भाजपा ने अपने पांव इस क्षेत्र में और भी मजबूत कर लिये

2019 में भाजपा ने अपने पांव इस क्षेत्र में और भी मजबूत कर लिये. भाजपा के सायंतन बसु ने चार लाख 31 हजार 709 वोट हासिल किये. जो मतदान के कुल वोटों का 30.12 फीसदी था. यानी गत चुनाव से 11.76 फीसदी का इजाफा. 2019 के लोकसभा चुनाव में सायंतन बसु दूसरे स्थान पर रहे. जबकि 2014 में भाजपा उम्मीदवार शमिक भट्टाचार्य को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. टॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री नुसरत जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल का तुरुप का इक्का थीं. नुसरत की लोकप्रियता से बशीरहाट में तृणमूल को अतिरिक्त फायदा हुआ. नुसरत पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 782 हजार वोट पाकर बशीरहाट से सांसद बनीं. कांग्रेस के काजी अब्दुर रहीम को 1 लाख 4 हजार वोट मिले.

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : भाजपा को पीछे छाेड़ कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा निकली आगे, वोटों की गिनती जारी

बशीरहाट में 07 विस क्षेत्र

  • बादुड़िया तृणमूल अब्दुर रहीम
  • काजी हाड़वा तृणमूल हाजी नुरुल इस्लाम
  • मीनाखां तृणमूल उषा रानी मंडल
  • संदेशखाली तृणमूल सुकुमार महतो
  • बशीरहाट दक्षिण तृणमूल डॉ सप्तर्षि बनर्जी
  • बशीरहाट उत्तर तृणमूल रफीकुल इस्लाम मंडल
  • हिंगलगंज तृणमूल देबेश मंडल

मतदाताओं के आंकड़े

  • कुल मतदाता 16,76,683
  • पुरुष मतदाता 8,63,040
  • महिला मतदाता 8,13,617
  • थर्ड जेंडर 000026

Next Article

Exit mobile version