25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hazaribagh Lok Sabha Election Result 2024: हजारीबाग से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल की शानदार जीत, कांग्रेस के जीपी पेटल को दी मात

Hazaribagh Lok Sabha Election Result 2024: हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा के मनीष जायसवाल ने कांग्रेस के जेपी पटेल को 2.76 लाख वोटों से मात दी है.

हजारीबाग : देश भर चुनाव परिणाम की घोषणा होने के साथ ही झारखंड की राजनीति एक फिर से गर्म हो गयी. झारखंड की 8 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. हजारीबाग से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने 2,76,686 वोटों से जीत दर्ज की है. मनीष जायसवाल को कुल 6,54,613 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल को 3,77,927 वोट मिले. मनीष जायसवाल हजारीबाग से विधायक हैं और वो पहली बार सांसद बने हैं. बीजेपी ने अपने सीटिंग सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काट कर मनीष जायसवाल को टिकट दिया था. आपको बता दें कि हजारीबाग बीजेपी की पारांपरिक सीट है.

5 विधानसभा आती है हजारीबाग लोकसभा के अंतर्गत

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभाएं आती हैं. जिसमें बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, मांडू और रामगढ़ शामिल हैं. इसमें चतरा, हजारीबाग, कोडरमा व रामगढ़ के इलाके शामिल हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 19,39,374 है. जिसमें 9,97,225 पुरुष मतदाता हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9,42,118 है.

भाजपा लगा चुकी है हैट्रिक

बीते तीन आम चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो भाजपा यहां से हैट्रिक लगा चुकी है. साल 2009 के चुनाव में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने यहां से जीत दर्ज की थी तो वहीं 2014 और 2019 में उनके बेटे जयंत सिन्हा विजयी हुए थे. जबकि साल 2024 में इस सीट से 10 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमायी.

ग्रामीण मतदाताओं का है दबदबा

हजारीबाग लोकसभा सीट की कुल आबादी की बात करें तो यहां पर ग्रामीण मतदाताओं का दबदबा है. यहां 71 फीसदी ग्रामीण और 29 फीसदी शहरी मतदाता हैं. जिसमें अनुसूचित जाति (एससी) 15.25 फीसदी, अनुसूचित जनजाति (एसटी) 12.96 फीसदी, सामान्य एवं अन्य 71.79 प्रतिशत हैं.

2014 और 2019 में बीजेपी को मिली थी बड़ी जीत

हजारीबाग लोकसभा सीट पर 2014 और 2019 में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी. जयंत सिन्हा को जहां 2019 में 728798 वोट मिले थे. तो वहीं कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू को 249250 वोट मिले थे. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में जयंत सिन्हा को 406931 वोट मिले थे तो वहीं, कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह को 247803 वोट मिले थे.

82 फीसदी हिंदू हैं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक आबादी हिंदुओं की है. यहां 82 फीसदी हिंदू हैं. तो वहीं, मुस्लिमों की जनसंख्या 15 फीसदी, ईसाई 1 प्रतिशत एवं अन्य 2 फीसदी हैं. जबकि साक्षरता दर 71 फीसदी है. जहां पुरुष 52.75 फीसदी साक्षर हैं, जबकि महिलाएं 47.24 फीसदी साक्षर हैं. लिंगानुपात 896 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें