Hemant Karkare:’हेमंत करकरे की जान आतंकी कसाब की गोली से नहीं गई थी’, कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, बीजेपी ने साधा निशाना
Hemant Karkare: लोकसभा चुनाव 2024 में राजनीतिक पार्टियों के बीच जुंबानी जंग जारी है. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने मुंबई हमले में शहीद जवान हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दे दिया, जिससे सियासी सरगर्मी तेज हो गई है.
Hemant Karkare:महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने एटीएस के पूर्व चीफ आईपीएस हेमंत करकरे को लेकर जो विवादित बयान दिए हैं, उससे बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इधर बयान पर राजनीति तेज होने के बाद भी विजय वडेट्टीवार अपने बयान पर कायम हैं.
विजय वडेट्टीवार ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर क्या दिया बयान
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मुंबई उत्तर मध्य से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम पर निशाना साधते हुए कहा, निकम ने बिरयानी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को बदनाम किया. उन्होंने निकम पर हमला जारी रखते हुए कहा, बाद में निकम ने अपनी झूठ मान ली थी और बताया था कि कसाब द्वारा बिरयानी मांगने वाली बात में कोई सच्चाई नहीं थी. वडेट्टीवार ने आगे दावा किया और कहा, जिस गोली से हेमंत करकरे की मौत हुई थी, वह कसाब के बंदुक से निकली गोली नहीं थी, बल्कि आरएसएस के वफादार पुलिस अधिकारी की गोली से हेमंत करकरे की मौत हुई थी. वडेट्टीवार ने आगे कहा, कोर्ट में ऐसे सच्च को छुपाने वाले को बीजेपी ने टिकट दिया है.
अपने बयान पर वडेट्टीवार कायम, कहा, ये मैंने नहीं कहा…
हेमंत करकरे पर दिए बयान पर राजनीति होने के बाद कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, वे मेरे शब्द नहीं हैं, मैंने सिर्फ वही कहा जो एसएम मुश्रीफ की किताब में लिखा था. वहां हर जानकारी थी जिस गोली से हेमंत करकरे को गोली मारी गई, वह आतंकवादियों की गोली नहीं थी. उन्होंने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा, आज जनता की हित्तों के लिए चुनाव नहीं लड़े जा रहे हैं, बल्कि सत्ता के लिए चुनाव हो रहे हैं. बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए वडेट्टीवार ने कहा, ये लोग देश को बेचकर खा जाएंगे.