Hyderabad Lok Sabha Election Result 2024: ओवैसी ने हैदराबाद में फिर दिखाया दम, माधवी लता 3 लाख वोटों से पिछड़ीं

हैदराबाद संसदीय सीट पर पिछले 40 वर्षों से ओवैसी परिवार का दबदबा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुलतान ओवैसी यहां 1984 में निर्दलीय चुनाव जीते थे.

By Rajneesh Anand | June 4, 2024 3:21 PM

Hyderabad Lok Sabha Election Result 2024: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है. उन्हें 621587 वोट मिले हैं जबकि माधवी लता को 304647 वोट मिले हैं. शुरुआत में यहां कांटे की टक्कर नजर आ रही थी. शुरुआती रुझानों में चौंकाने वाले संकेत मिले थे, जब बीजेपी की उम्मीदवार माधवीलता ने असदुद्दीन ओवैसी को कुछ राउंड की गिनती में पछाड़ दिया था, हालांकि कुछ देर मेें असदुद्दीन ओवैसी फिर आगे हो गए . ज्ञात हो कि हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र पर 40 वर्षों से असदुद्दीन के परिवार का कब्जा रहा है, लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि भले ही हैदराबाद सीट एआईएआईएम का गढ़ हो, लेकिन इस बार बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता ने जिस प्रकार उन्हें चुनौती दी है और उनकी सभाओं में जैसी भीड़ उमड़ी है, कहीं ना कहीं असदुद्दीन ओवैसी भी अंदर से बौखलाए हुुए थे. कट्टर हिंदूवादी छवि की माधवी लता पूरे आत्मविश्वास के साथ यह कहती रहीं कि मैं ओवसी भाई को चुनाव में हरा दूंगी.ओवैसी परिवार का यह किला जो 40 वर्षों से उनकी शान बना हुआ है, वह अजेय रहता है या फिर यहां लहराता है भगवा झंडा?


बीजेपी ने माधवी लता को दिया टिकट

Hyderabad Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में जिन सीटों की चर्चा सबसे ज्यादा हुई उनमें हैदराबाद लोकसभा सीट भी शामिल था. हैदराबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार एक ऐसे उम्मीदवार को खड़ा किया था, जिसकी छवि कट्टर हिंदू वाली है और जिसने काफी आक्रामक अंदाज में चुनाव प्रचार किया. बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता ने यह दावा कि वो ओवैसी भाई को एक लाख से अधिक मतों से हरा देंगी. हैदराबाद सीट पर मुसलमान वोटर का गहरा प्रभाव है और वे किसी भी उम्मीदवार के जीत और हार का कारण बनते हैं. इन हालात में माधवी लता का आत्मविश्वास काफी चौंकाने वाला था, लेकिन उनकी सभाओं में जिस तरह भीड़ देखी जा रही थी उससे भी कुछ सवाल उठते थे. ओवैसी की थोड़ी बौखलाहट भी दिखी, जब उन्होंने एएनआई को दिए इंटरव्यू में यह कह दिया कि वो तो अभी नई-नई आई है, मेरा मुकाबला तो बीजेपी से है.


ओवैसी परिवार का रहा है दबदबा

हैदराबाद हमेशा से ही लोकसभा चुनाव में हाॅट सीट रही है. इस सीट से एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी 2004 से सांसद हैं. उनसे पहले उनके पिता सुलतान सलाउद्दीन ओवैसी यहां सांसद रहे थे. सुलतान सलाउद्दीन ओवैसी यहां 1984 से 1999 तक सांसद रहे, यानी हैदराबाद सीट पर पिछले 40 सालों से एआईएमआईएम का दबदबा रहा है. सुलतान ओवैसी और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ जो भी नेता चुनाव लड़े वे हारे, यही वजह है कि ये अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त रहते हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार हैदराबाद में मुसलमानों की आबादी लगभग 45 प्रतिशत है, हालांकि यह दावा किया जा रहा है कि यहां अब लगभग 60 प्रतिशत वोटर मुसलमान हैं. इतिहास पर नजर डालें तो आजादी के वक्त हैदराबाद निजामों के अधीन था, तत्कालीन निजाम मीर उस्मान अली ने भारत में शामिल होने से इनकार कर दिया था. तब सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों से निजाम को बाध्य किया गया कि वे भारत में शामिल हों. 1948 में सेना की कार्रवाई के बाद हैदराबाद को भारत के अधीन किया गया. उस वक्त हैदराबाद के निजाम थे.

Also Read : लोकसभा चुनाव में 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया, भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, बोले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

Lok Sabha Election 2024 : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मेरा मुकाबला बीजेपी से है, माधवी लता से नहीं, वो तो नई-नई आईं हैं…


अहमद मोइउद्दीन थे पहले सांसद

देश में पहला लोकसभा चुनाव 1951 से 1952 के बीच कराया गया था. हैदराबाद के पहले सांसद कांग्रेस पार्टी के अहमद मोइउद्दीन थे. उनके बाद 1957 में विनायक राव कोरटकर यहां के सांसद बने वे भी कांग्रेस पार्टी के ही सदस्य थे. उसके बाद गोपालैया सुब्बुकृष्ण मेलकोटे वहां से सांसद बने, वे भी कांग्रेसी ही थे लेकिन बाद में तेलंगाना राज्य के आंदोलन में शामिल होकर उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और तेलंगाना प्रजा समिति पार्टी में शामिल हुए थे. उनके बाद हैदराबाद से 1977 और 1980 में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार केएस नारायण चुनाव जीते. केएस नारायण के बाद वहां ओवैसी परिवार का दबदबा कायम हो गया. 1984 में यहां से सुलतान सलाउद्दीन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते और आज भी वहां इसी परिवार का वर्चस्व है.

Next Article

Exit mobile version