23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAF के पूर्व प्रमुख RKS Bhadauria बीजेपी में शामिल, उतर सकते है चुनावी मैदान में

लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक आर के एस भदौरिया बीजेपी में शामिल हुए. वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की कई सीट पर अपने उम्मीदवारों की अभी तक घोषणा नहीं की है.

RKS Bhadauria : रविवार को राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जी हां, भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख आर के एस भदौरिया बीजेपी में शामिल हो चुके है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी का दामन थामा. लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले इस घटनाक्रम को चुनावी सीट से जोड़कर भी देखा जा रहा है. आर के एस भदौरिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की कई सीट पर अपने उम्मीदवारों की अभी तक घोषणा नहीं की है.

R. K. S. Bhadauria ने भारतीय वायुसेना में लगभग 40 साल सेवा दी

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में भदौरिया की लंबी सेवा की सराहना की और विश्वास जताया कि वह रक्षा बलों में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय योगदान देंगे. भाजपा नेता ने कहा कि भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में लगभग 40 साल सेवा दी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें