नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उसने इस लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान के दौरान सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए ‘न्याय’ के आधार पर वोट मांगे, तो प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मंदिर, मटन, मंगलसूत्र और मुजरे’ के नाम पर प्रचार किया और यही कारण है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को स्पष्ट एवं निर्णायक जनादेश मिलने जा रहा है. पार्टी ने ‘भाग मोदी भाग’ शीर्षक वाली एक पुस्तिका भी जारी की, जिसमें उन 272 सवालों का उल्लेख है, जो उसने प्रधानमंत्री मोदी से 72 दिनों में पूछे हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी तरफ से 72 दिनों में 272 सवाल प्रधानमंत्री से किए गए, लेकिन एक सवाल का जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सकारात्मक एजेंडे के साथ जनता का समर्थन हासिल करने में सफल रही. रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार बहुत ही सकारात्मक था. ये ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का परिणाम था कि हम जनता के बीच पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ के साथ गए। कांग्रेस ने इस यात्रा के दौरान 23 जनवरी से 16 मार्च तक देश के सामने 5 न्याय और 25 गारंटी रखी थी.
‘एग्जिट पोल’ से सावधान-सतर्क रहें : अखिलेश यादव
एजेंसियां, लखनऊ : विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय रहने की अपील करते हुए कहा कि झूठ फैलाकर भाजपा के लोग आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि आप लोग किसी भी ‘भाजपाई‘ एग्जिट पोल के बहकावे में नहीं आएं और पूरी तरह से सतर्क रहें. सपा प्रमुख अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रत्याशियों को संबोधित एक संदेश में कहा कि मैं आज आपसे एक बेहद जरूरी अपील कर रहा हूं. आप सब शनिवार वोटिंग के दौरान और वोटिंग के बाद के दिनों में भी, मतगणना खत्म होने और जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक पूरी तरह से सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा और किसी भी प्रकार के भाजपाई बहकावे में नहीं आइयेगा.
अखिलेश चुनाव की खुमारी के बाद आज एग्जिट पोल की बारीयादव ने अपनी इस अपील की वजह स्पष्ट करते हुए इसी संदेश में कहा कि दरअसल ये अपील हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि भाजपा वालों ने ये योजना बनायी है कि कल शाम को चुनाव खत्म होते ही, वो अपनी मीडिया मंडली से विभिन्न चैनलों पर ये कहलवाना शुरू करेंगे कि भाजपा को लगभग 300 सीट मिल रही है, जो कि पूरी तरह से झूठ है. ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठेगा कि भाजपा को इस दो-तीन दिन का झूठ बोलने से क्या मिलेगा, जबकि ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने मतगणना में धांधली की आशंका जताते हुए कहा कि ऐसा झूठ फैला कर भाजपा वाले आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं, जिससे आपका उत्साह कम हो जाए और आप लोग मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय न रहें, जिसका फायदा उठाते हुए भाजपा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मतगणना में धांधली कर सके.
कांग्रेस का फैसला : नहीं लेगी एग्जिट पोल से संबंधित टीवी चर्चाओं में हिस्सा
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह एक जून को एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग नहीं लेगी, क्योंकि पार्टी टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक संक्षिप्त बयान में यह बात कही. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं. चार जून को परिणाम सबके सामने होंगे. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नजरों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है. खेड़ा ने कहा कि किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है. कांग्रेस पार्टी चार जून से चर्चा में फिर से सहर्ष भाग लेगी.
Also Read : चुनाव की खुमारी के बाद आज एग्जिट पोल की बारी