Indore Lok Sabha Seat Result: इंदौर का लोकसभा चुनाव पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. यहां पर भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी देश में सबसे बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं और इस संसदीय सीट पर नोटा को देशभर में सबसे अधिक वोट मिले हैं. इंदौर में लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन आज एक साथ तीन रिकॉर्ड बन गए हैं. भाजपा ने इंदौर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोट पाने का, देश में बड़ी जीत हासिल करने और नोटा का देश में सबसे वोट पाने का रिकॉर्ड बनाया है.
सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी
इंदौर लोकसभा चुनाव परिणाम में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी देश की सबसे बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही, इंदौर में लगभग दो लाख से अधिक मतदाताओं ने नोटा को अपना मत दिया है. यही कारण है कि इंदौर के परिणाम की देशभर में चर्चा हो रही है. मालूम हो कि इंदौर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने चुनाव से ठीक पहले अपना नामांकन वापस ले लिया था. ऐसे में कांग्रेस इंदौर में चुनाव नहीं लड़ पाई. इस स्थिति में कांग्रेस ने जनता से अपील की, कि नोटा पर वोट दें और अपना विरोध दर्ज कराएं. इसका परिणाम यह है कि भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी 11 लाख वोट से आगे चल रहे हैं.
NOTA को इंदौर के 2 लाख लोगों ने यूं ही नहीं चुना, बड़ी खास है वजह
LokSabha Election Results: चुनावी नतीजों पर सोशल मीडिया में क्या चकल्लस है?
Rs 1.35 लाख करोड़ खर्च के साथ यह आम चुनाव बना सबसे महंगा चुनाव, जानें एक वोट की कीमत
2019 में गुजरात के नवसारी सीट ने दिया था सबसे बड़ा विजेता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 2019 में गुजरात के नवसारी सीट पर भाजपा के सीआर पाटिल ने 6,89,668 वोटों से जीत दर्ज की थी. तब इसे देश की सबसे बड़ी जीत के रूप में दर्ज किया गया था. इस बार, यानी 2024 के लोकसभा चुनाव में शंकर लालवानी देश में सबसे बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं. वहीं, 2019 के सबसे बडे विजेता रहे गुजरात के नवसारी सीट से भाजपा के सीआर पाटिल इस बार भी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. मौजूदा सांसद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ये लगभग पांच लाख सीटों से आगे चल रहे हैं.
543 नहीं, बस इन 5 लोकसभा सीटों पर है सोशल मीडिया की नजर, वजह भी है खास