20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur Lok Sabha Election Result 2024: जमशेदपुर से बीजेपी के विद्युत वरण महतो ने लगाई जीत की हैट्रिक, झामुमो को दी मात

Jamshedpur Lok Sabha Election Result 2024: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर सांसद विद्युत वरण महतो ने तीसरी बार जीत दर्ज की है.

Jamshedpur Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. झारखंड में बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. जमशेदपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने 2,59,782 वोटों से जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी को कुल 7,26,174 वोट मिले हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी समीर मोहांती को कुल 4,66,392 वोट मिले.

Jamshedpur Lok Sabha का दिलचस्प रहा है मुकाबला

जमशेदपुर लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम हमेशा से ही दिलचस्प रहा है. क्योंकि इस सीट से सभी पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव लड़ते रहे हैं. इस बार यह सीट कई मायनों में खास है. खास इसलिए क्योंकि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में दो दोस्त आमने सामने है. जी हां, झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती और भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो दोनों पुराने साथी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों भाजपा में ही थे. लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समीर मोहंती ने झामुमो का दामन थाम लिया.

जमशेदपुर की 4 विधानसभा सीट पर झामुमो का कब्जा

जमशेदपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा आती है. जिसमें जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, घाटशिला, बहरागोड़ा, पोटका और जुगसलाई शामिल हैं. अगर हम विधानसभा के परिणाम को देखें तो यहां इंडिया गठबंधन का पलड़ा भारी है. क्योंकि, यहां के किसी भी सीट पर भाजपा का कब्जा नहीं है. घाटशिला, बहरागोड़ा, पोटका और जुगसलाई जहां झामुमो के कब्जे में है तो जमशेदपुर पश्चिम सीट पर कांग्रेस और जमशेदपुर पूर्वी पर निर्दलीय विधायक का कब्जा है.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर में 25 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला, 96 टेबल पर होगी वोटों की गिनती

जमशेदपुर लोकसभा सीट का इतिहास

आजादी के बाद से ही अस्तित्व में आया इस सीट पर भाजपा का दबदबा रहा है. क्योंकि भाजपा यहां से 6 बार चुनाव जीत चुकी है. जबकि कांग्रेस ने 4 बार इस सीट पर अपना कब्जा जमाया है. वहीं झामुमो ने भी 4 बार यहां पर अपना झंडा गड़ा है. बीजेपी इकलौती ऐसी पार्टी है जो इस सीट पर हैट्रिक लगा चुकी है. 1996 में जहां नीतीश भारद्वाज ने कमल खिलाया था तो 1998 और 1999 में अभा महतो ने भाजपा की टिकट पर अपना परचम लहराया था.

कौन हैं विद्युत वरण महतो?

जमशेदपुर से मौजूदा सांसद विद्युत वरण महतो(Bidyut Baran Mahato) ने जेएमएम से ही अपनी सियासी पारी की शुरुआत की थी. वे 2009 में बहरागोड़ा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर विधायक बने. लेकिन साल 2014 में वे जेएमएम छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए. उस वक्त देश भर में चल रहे मोदी का लहर फायदा उन्हें भी मिला और जमशेदपुर से जीतकर सांसद बन गये. उस वक्त उन्होंने झारखण्ड विकास मोर्चा- जेवीएम उम्मीदवार डॉ. अजय कुमार को 99,876 मतों से हरा दिया था. 2019 के चुनाव में भाजपा ने एक फिर उन पर भरोसा जताया तो उन्होंने जीत का मार्जिन और बढ़ा दिया. इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने झामुमो के दिग्गज नेता चंपाई सोरेन को हरा दिया. जो वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री भी हैं.

कौन हैं समीर मोहंती

समीर मोहंती (Samir Mohanty) के राजनीतिक सफर की बात करें तो उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरुआत झामुमो से ही की थी. वे बहरागोड़ा से लगातार 3 बार 2005, 2009 और 2014 का विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गये. इस दौरान उन्होंने बीजेपी का भी दामन थामा. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने विधुत वरण महतो के पक्ष में जमकर प्रचार प्रसार किया. लेकिन 2019 विधानसभा चुनाव के ठीक पहले वे झामुमो का दामन फिर थाम लिया. इस विधानसभा चुनाव में उनकी किस्मत चमकी और बहरागोड़ा से विधायक बने. इस लोकसभा चुनाव में उन्हें जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय का समर्थन मिला. बता दें कि दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में देश के कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव सभा की.

इसे भी पढ़ें :

Palamu Lok Sabha Election Result 2024: पलामू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बीडी राम आगे, दूसरे स्थान पर चल रहीं हैं राजद की ममता भुइयां

Singhbhum Lok Sabha Election Result 2024: सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा की गीता कोड़ा पीछे, झामुमो की जोबा माझी चल रही है आगे

Lohardaga Lok Sabha Election Result 2024: लोहरदगा लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर, भाजपा के समीर उरांव पीछे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें