Loading election data...

झारखंड लोकसभा चुनाव 2024: संताल की तीन सीटों के लिए 30 मई को थम जाएगा प्रचार का शोर, दिग्गजों की साख दांव पर

झारखंड के संताल परगना में तीन सीटें गोड्डा, दुमका और राजमहल क्षेत्र के लिए चुनावी प्रचार 30 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा. इन तीनों सीटों के लिए मतदान 1 जून को होगा.

By Kunal Kishore | May 29, 2024 10:26 PM
an image

देवघर, संजीत मंडल : अंतिम चरण के चुनाव में एक जून को संताल परगना की तीन लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. गुरुवार की शाम (30 मई) गोड्डा, दुमका और राजमहल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. अंतिम दिन पक्ष-विपक्ष के दिग्गज नेता की ताबड़-तोड़ सभा कर रहे हैं. बुधवार को दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा और रोड शो किया. वहीं भाजपा के दो-दो राज्यों के सीएम छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव सोय और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कमाल संभाला. विपक्ष की बात करें तो झामुमो की कल्पना सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री हफीजुल ने धुआंधार प्रचार किया. इनके अलावा सुप्रीयो भट्टाचार्या, विनोद पांडेय सहित अन्य नेता चुनाव प्रचार किया. कांग्रेस की ओर से मंत्री बादल, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित कई नेता बैठकें कर रहे हैं, सभाएं कर रहे हैं.

52 प्रत्याशियों की किस्मत एक जून को इवीएम में होगी बंद

अंतिम चरण में एक जून को तीनों लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी और इसी के साथ दुमका और गोड्डा के 19-19 और राजमहल के 14 उम्मीदवारों यानी कुल 52 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो जायेगी. वोटिंग सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगी.

प्रमुख प्रत्याशियों में ये सभी शामिल हैं

गोड्डा से भाजपा के डॉ निशिकांत दुबे, कांग्रेस से प्रदीप यादव, बसपा से बजरंगी महथा सहित 16 निर्दलीय प्रत्याशी, दुमका से भाजपा की सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन और राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो के विजय हांसदा, भाजपा के ताला मरांडी और निर्दलीय में झामुमो के बागी प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम मैदान में हैं.

Also Read : दुमका लोकसभा सीट पर आदिवासी और अल्पसंख्यक मतदाता हैं निर्णायक, झामुमो का रहा है गढ़

Also Read : Lok Sabha Election 2024: गोड्डा में चौथी बार खिलेगा कमल या कांग्रेस से सिर सजेगा ताज, जानें पूरा समीकरण

Also Read : Lok Sabha Election 2024: राजमहल लोकसभा सीट के लिए 17 लाख मतदाता करेंगे 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

Exit mobile version