Katihar Lok Sabha Result 2024: कटिहार लोकसभा चुनाव का परिणाम आज सामने आ चुका है. कटिहार लोकसभा क्षेत्र में मौजूदा सांसद एवं एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी की हार हुई है. उन्हें इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने हराकर कटिहार सीट को वापस छीन लिया है. करीब 42000 वोट के अंतर से तारिक चुनाव जीत गए है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
कटिहार में एनडीए और महागठबंधन की हुई टक्कर
कटिहार में एनडीए और महागठबंधन की आमने-सामने लड़ाई होगी, इसकी प्रबल संभावना शुरू से ही थी. चुनाव परिणाम सामने आया तो यही हकीकत भी दिखी. एनडीए में कटिहार सीट जदयू के खाते में गयी थी और जेडीयू ने अपने मौजूदा सांसद को ही वापस टिकट थमाया था. दुलाल चंद गोस्वामी एनडीए के उम्मीदवार बनाए गए थे. जबकि महागठबंधन में इस सीट को लेकर संशय की स्थिति काफी समय तक बरकरार थी. अंतत: कांग्रेस के खाते में यह सीट गयी थी और यहां से पांच बार सांसद रहे तारिक अनवर को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था. पिछले चुनाव में भी तारिक और दुलाल ही आमने-सामने हुए थे. बता दें कि इस बार बसपा समेत कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना-अपना भाग्य यहां आजमाया.
पिछले चुनाव का परिणाम..
लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो जदयू ने दुलाल चंद गोस्वामी को टिकट थमाया था. जिन्होंने अपने सामने उतरे कांग्रेस के उम्मीदवार व कद्दावर नेता तारिक अनवर को सीधी टक्कर में मात दी थी. दुलाल चंद गोस्वामी को तब 50 फीसदी वोट मिले थे. एनसीपी और बसपा ने भी उम्मीदवार उतारे थे लेकिन कोई नोटा तो कोई निर्दलीय उम्मीदवारों से भी कम वोट हासिल कर पाए थे.
कटिहार सीट का इतिहास
बता दें कि इस सीट का इतिहास कहता है कि यह कांग्रेस, समाजवादियों और भाजपा के कब्जे में समय-समय पर रहा. सबसे अधिक कांग्रेस को यहां जीत मिली है. तीन बार भाजपा के भी उम्मीदवार जीते हैं. इस सीट पर बहुसंख्यक बनाम अल्पसंख्यक फैक्टर अधिक हावी रहता है. कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. यहां कुल 1864 मतदान केंद्रों पर मतदान कराए गए. 1833009 मतदाता इस क्षेत्र में हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में इन मतदाताओं ने रिकॉर्ड अपने नाम किया और 63.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 69.07 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले जो पुरूषों की तुलना में अधिक रहे.