खूंटी लोकसभा चुनाव 2024 : बीजेपी के गढ़ में फिर खिलेगा का कमल या कांग्रेस लहराएगी विजय पताका
खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी का गढ़ रहा है. 2009 से लगातार यहां बीजेपी का कब्जा रहा है. लेकिन 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के अर्जुन मुंडा यहां से महज 1400 वोटों से जीत दर्ज की थी.
खूंटी लोकसभा चुनाव 2024 : झारखंड का खूंटी लोकसभा क्षेत्र हाई प्रोफाइल सीट है. पिछले तीन चुनावों से भाजपा यहां जीतती रही है. 2009 और 2014 के चुनाव में वरिष्ठ भाजपा नेता कड़िया मुंडा इस सीट से सांसद रहे. इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में अर्जुन मुंडा इस सीट से सांसद चुने गए.
बीजेपी ने फिर से अर्जुन मुंडा पर विश्वास जताया
बीजेपी ने इस बार भी अर्जुन मुंडा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने काली चरण मुंडा पर एक बार फिर दांव खेला है. खूंटी क्षेत्र मुख्य रूप से मुंडा जनजातियों के लिए जाना जाता है. यही कारण है कि राजनीतिक दलों की प्राथमिकता में मुंडा जाति के लोग होते हैं. बता दें कि 13 मई को चौथे चरण में इस सीट पर चुनाव हुए थे. 13 मई को हुए इस मतदान में वोटिंग प्रतिशत 65.82 था. 4 जून को वोटों की गिनती होगी.
बीजेपी का गढ़ रहा है खूंटी
खूंटी लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. साल 1989 के लोकसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी ने इस सीट से अपना खाता खोला था. इस चुनाव में बीजेपी के नेता करिया मुंडा इस सीट से सांसद चुने गए थे. उसके बाद से करिया मुंडा लगातार पांच बार सांसद रहे. करिया मुंडा 1991, 1996, 1998 और 1999 के चुनाव में इस सीट से सांसद रहे. 2004 में इस सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की. उसके बाद वह साल 2009 और 2014 में दुबारा सांसद चुने गए. 2004 के आम चुनाव में कांग्रेस के सुशीला केरकेट्टा और 1984 में कांग्रेस नेता साइमन तिग्गा सांसद रह चुके हैं.
2019 में अर्जुन मुंडा हारते-हारते दर्ज की थी जीत
वर्ष 2019 के आम चुनाव में इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. बीजेपी ने अर्जुन मुंडा और कांग्रेस ने कालीचरण मुंडा को मैदान में उतारा था. इस चुनाव में बीजेपी को 3 लाख 82 हजार 638 वोट मिले. तो वहीं कांग्रेस को 3 लाख 81 हजार 93 वोट ही मिल सके. भले ही 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस सीट से जीत गई. लेकिन वोटिंग परसेंटेज में ज्यादा फर्क नहीं था. बीजेपी को जहां 45.97% वोट मिले थे. तो दूसरी ओर कांग्रेस को 45.80% वोट मिले. 2019 के आम चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 12 लाख 02 हजार 664 थी. और 1705 मतदान केंद्र बनाए गए थे. उस चुनाव में राज्य का औसत मतदान 66.80% था.
2014 के आम चुनाव में खूंटी लोकसभा सीट का हाल
वर्ष 2014 के आम चुनाव में इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. बीजेपी ने करिया मुंडा और कांग्रेस ने कालीचरण मुंडा को मैदान में उतारा था. 2014 के चुनाव में बीजेपी को 2 लाख 69 हजार 185 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस को 1 लाख 47 हजार 017 वोट ही मिले. 2014 में बीजेपी की इस सीट से यह बड़ी जीत थी. वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो बीजेपी को जहां 36.53% वोट मिले. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को 19.95% वोट मिले ही मिल पाए. 2014 के चुनाव में कांग्रेस अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. दूसरे नंबर पर झारखंड पार्टी (जेकेपी) थी. जिसने अनोस एक्का को उम्मीद्वार बनाया था और 1 लाख 76 हजार 937 वोट हासिल थे. इनका वोटिंग प्रतिशत 24.1 रहा था. 2014 के आम चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 11 हजार 856 थी और 1441 मतदान केंद्र बनाए गए थे. उस चुनाव में राज्य का औसत मतदान 63.82% था. बता दें कि, 1962 और 1967 झारखंड पार्टी (जेकेपी) इस सीट से जीत दर्ज की है. उस समय झारखंड पार्टी के जयपाल सिंह मुंडा सांसद बने थे. साथ ही 1971 और 1980 में झारखंड पार्टी के निराल एनेम होरो सांसद रह चुके हैं.
2009 के आम चुनाव में खूंटी लोकसभा सीट का हाल
2009 के आम चुनाव में बीजेपी ने करिया मुंडा को चुनाव मैदान में उतारा था. कांग्रेस की तरफ से नील तिर्की उम्मीदवार थे. उस चुनाव में बीजेपी को कुल 2 लाख 10 हजार 214 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस को 1 लाख 30 हजार 039 वोट मिले. इनके वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी ने 41.19% और कांग्रेस ने 25.48 प्रतिशत वोट हासिल की थी. 2009 के आम चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 9 लाख 80 हजार 868 थी.
गांव और शहरों संख्या की संख्या
खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 1957 गांव और पांच शहर है. इस क्षेत्र में कुल 6 विधानसभाएं हैं. इनमें खरसांवा, खूंटी, कोलेबिरा, सिमडेगा, तमाड़, तोरपा शामिल हैं. इसके अलावा इस क्षेत्र में कुल 6 जिले हैं. इसमें गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा और सिमडेगा जिले आते हैं. खूंटी लोकसभा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 17 लाख 25 हजार 970 है. इसमें 93% आबादी ग्रामीण और 7% शहरी जनता आती है.
अनुसूचित जनजाति है निर्णायक
खूंटी लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति की आबादी 6.44 प्रतिशत है. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति यहां निर्णायक है. अनुसूचित जनजाति की आबादी 64.85 % है. सामान एवं अन्य वर्ग की संख्या 28.71% है. इस क्षेत्र में 39% हिंदू, 30% इसाई, तीन प्रतिशत मुस्लिम व 28% अन्य धर्म के लोग रहते हैं.
2024 में ये उम्मीदवार हैं मैदान में
उम्मीदवार का नाम | पार्टी |
1. अर्जुन मुंडा | भाजपा |
2. कालीचरण मुंडा | कांग्रेस |
3. बबीता कच्छप | भारत आदिवासी पार्टी |
4. पास्टर संजय कुमार तिर्की | निर्दलीय |
5. बसंत कुमार लोंगा | निर्दलीय |
6. अर्पणा हंस | झारखंड पार्टी |
7. सावित्री देवी | बहुजन समाज पार्टी |
इनपुट : आशिष श्रीवास्तव
Also Read : Lok Sabha Election 2024: सिंहभूम लोकसभा सीट में किसके सिर सजेगा ताज, जानें पूरा समीकरण