Loading election data...

Koderma Lok Sabha Election Result 2024: कोडरमा से बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी ने 377014 वोटों से की जीत दर्ज, इंडिया गठबंधन के विनोद सिंह को दी शिकस्त

Koderma Lok Sabha Election Result 2024: कोडरमा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने 377014 वोटों से जीत दर्ज की है. इन्हें 791657 वोट मिले हैं. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद सिंह को 414643 वोट प्राप्त हुए हैं.

By Kunal Kishore | June 4, 2024 10:53 PM

Koderma Lok Sabha Election Result 2024: कोडरमा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने 377014 वोटों से जीत दर्ज की है. इन्हें 791657 वोट मिले हैं. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद सिंह को 414643 वोट प्राप्त हुए हैं.

Koderma Lok Sabha पर 2009 से है बीजेपी का कब्जा

बता दें कि कोडरमा लोकसभा सीट से कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इस सीट पर 2009 से बीजेपी का कब्जा है. धनबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान 25 मई को छठे चरण में संपन्न हुए थे. इस सीट पर 2009 से एनडीए का कब्जा है.

2019 में बीजेपी ने मारी थी बाजी

2019 के लोकसभा चुनाव में कोडरमा (Koderma Lok Sabha) से बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को पराजित किया था. बीजेपी को कुल 62.26 प्रतिशत वोट मिले थे वहीं झाविमो को 24.59 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.

2014 में बीजेपी ने कब्जाया कोडरमा

कोडरमा लोकसभा सीट पर 2014 में बीजेपी के रवींद्र राय ने 35.65 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. सीपीआई माले के राजकुमार यादव को 26.03 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. झाविमो के प्रणव वर्मा 15.67 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

2009 में बाबूलाल मरांडी ने जीता था कोडरमा

2009 के लोकसभा चुनाव में झाविमो नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा से जीत दर्ज की थी. बाबूलाल मरांडी ने 25.6 प्रतिशत वोट लाकर विजय प्राप्त की थी. उन्होंने सीपीआई माले के राजकुमार यादव को हराया था. राजकुमार यादव को 19.3 प्रतिशत वोट मिला था. बीजेपी के लक्ष्मण स्वर्णकार 14.8 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

2004 में बीजेपी के टिकट पर बाबूलाल ने कांग्रेस से छिनी थी कोडरमा

लोकसभा चुनाव 2004 में गिरिडीह सीट पर बीजेपी के टिकट से बाबूलाल मरांडी ने 44.4 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं झामुमो के चम्पा वर्मा 25.6 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.

Exit mobile version