Loading election data...

Modi 3.0: बिहार से जदयू के ललन सिंह मंत्री बने, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी NDA की सरकार में ली पद की शपथ

Modi 3.0: बिहार से जदयू के ललन सिंह को केंद्र में मंत्री बनाया गया है. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 9, 2024 7:53 PM
an image

Modi 3.0 देश में फिर एकबार एनडीए की सरकार बनी है. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. इसबार जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मंत्री बनाए गए हैं. रविवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. मुंगेर के सांसद सह जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है.

ललन सिंह मुंगेर से जीते चुनाव

ललन सिंह मुंगेर से लगातार दूसरी बार सांसद चुनकर आए हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता को सीधी टक्कर में मात दी है. ललन सिंह जदयू के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. लोकसभा चुनाव 2014 में जब भाजपा और जदयू अलग होकर मैदान में उतरी थी तब ललन सिंह की हार मुंगेर सीट से हुई थी. जिसके बाद उन्हें बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया था. ललन सिंह बेगूसराय के भी सांसद रह चुके हैं.

छात्र जीवन से ही राजनीति के मैदान में उतरे

ललन सिंह का जन्म 24 जनवरी 1955 को पटना में हुआ था. भूमिहार बिरादरी से वो ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल की. ललन सिंह विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो चुके थे. कॉलेज में वो छात्र संघ के महासिचव भी रहे और 1974 में जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में भी भाग उन्होंने लिया है.

नीतीश कुमार के हैं करीबी, बिहार में रह चुके हैं मंत्री

ललन सिंह नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. हालांकि दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव भी कभी आया. लेकिन बाद में फिर से दोनों एक हुए. उन्हें मुंगेर लोकसभा से जब लोजपा की वीणा देवी ने हराया था तो राज्यपाल कोटे से वो बिहार में एमएलसी बनाए गए थे. प्रदेश में जीतनराम मांझी के नेतृत्व वाली सरकार में ललन सिंह सड़क निर्माण विभाग के मंत्री रह चुके हैं. हालांकि 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त किया था. लेकिन जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो फिर से ललन सिंह महागठबंधन सरकार में मंत्री बने थे.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे

आरसीपी सिंह के बाद और वर्तमान में नीतीश कुमार से पहले ललन सिंह ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. जदयू को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी उन्होंने अपने नेतृत्व में बनाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वो इससे चूक गए थे. अब ललन सिंह कैबिनेट में मंत्री बनाए गए हैं तो मुंगेर समेत बिहार को उनसे काफी उम्मीद रहेगी.

ये भी पढ़ें….

Exit mobile version