14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Locket Chatterjee Hooghly Seat Result 2024: तृणमूल कांग्रेस से रचना बनर्जी 27 हजार वोट से आगे, बीजेपी के लॉकट चटर्जी को इतना वोट

Locket Chatterjee Lok Sabha Seat Result 2024: हुगली लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला लॉकट चटर्जी (बीजेपी) और रचना बनर्जी (एआईटीसी) के बीच है.

Hooghly Lok Sabha Election Result 2024: हुगली लोकसभा सीट से इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए लॉकट चटर्जी (बीजेपी), मनदीप घोष (सीपीआईएम), रचना बनर्जी (एआईटीसी) उम्मीदवार हैं. हुगली लोकसभा सीट 2024 चुनाव के नतीजे को लगातार अपडेट कर रहे हैं.

हुगली लोकसभा सीट पर 5वें चरण में चुनाव हुए थे. यहां से साल 2019 में बीजेपी से लॉकेट चटर्जी जीती थी. उन्होंने एआईटीसी के डॉ. रत्ना डे (नाग) को हराया था. हुगली में साल 2014 में एआईटीसी के डॉ. रत्ना डे (नाग) ने सीपीएम के प्रदीप साहा को हराया था.

हुगली लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

हुगली लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला लॉकट चटर्जी (बीजेपी) और रचना बनर्जी (एआईटीसी) के बीच है. आपको बता दें कि हुगली लोकसभा सीट में सिंगूर, चुंचुरा, बालागढ़, पांडुआ, सप्तग्राम, चंदननगर, धनखाली विधानसभा सीटें आती हैं. हुगली लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल के महत्वपूर्ण सीटो में से एक है.

फिलहाल रचना बनर्जी (एआईटीसी) 186753 (+ 27072) वोटों से आगे है वही लॉकट चटर्जी (बीजेपी)159681 वोट पाकर 27072 वोटों से पीछे चल रही है. यह जानकारी पोस्ट लिखने तक की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें