12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए देवघर के डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियां रवाना, 1 जून को है वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में सातवें व अंतिम चरण का मतदान 1 जून को है. गोड्डा, दुमका व राजमहल यानी तीन सीटों के लिए वोटिंग होगी. देवघर के डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को रवाना हुईं.

देवघर, संजीत मंडल: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर की उपस्थिति में रवाना किया गया. इस दौरान डीसी ने विधानसभा वार देवघर, मधुपर, सारठ के लिए बनाए गए अलग-अलग पंडालों का निरीक्षण कर हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, ताकि पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. सातवें और अंतिम चरण का मतदान 01 जून को होना है. राज्य की तीन सीटों (दुमका, गोड्डा व राजमहल) पर 1 जून को वोटिंग होगी.

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का करें पालन

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर देवघर डीसी ने पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से कहा कि सभी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करें. इसके साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखें, ताकि गर्मी की वजह से डिहाइड्रेशन का शिकार होने से खुद को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 01 जून को मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके.

निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में निभाएं अहम भूमिका

देवघर डीसी ने कहा कि चुनाव में प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी हो और यह दिखे भी. उन्होंने सभी को मतदान से पहले तथा मतदान के बाद सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक कार्य है, जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से सम्पन्न किया जाना है. उन्होंने चुनावी ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर आपसी सामंजस्य बिठाकर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य निभाना सुनिश्चित करने की बात कही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी कार्यशैली और मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए कार्य करें.

डिस्पैच सेंटर में ये सभी थे मौजूद

देवघर के एसपी राकेश रंजन, डीडीसी, एसडीओ देवघर, एसडीओ मधुपुर, एसडीपीओ देवघर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीएसओ, डीपीआरओ, जिला खेल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024 : झारखंड की 3 लोकसभा सीटों पर थमा प्रचार, जनता तय करेगी इन दिग्गजों का फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें