25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की चतरा, हजारीबाग व कोडरमा सीट पर वोटिंग 20 मई को, 58.34 लाख वोटर्स करेंगे 54 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड की चतरा, हजारीबाग व कोडरमा लोकसभा सीट पर सोमवार (20 मई) को मतदान होना है. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. 54 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कुल 58,34,618 मतदाता करेंगे.

Lok Sabha Chunav 2024: रांची-झारखंड की तीन लोकसभा सीटों (चतरा, हजारीबाग व कोडरमा) पर सोमवार (20 मई) को मतदान होना है. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. कुल 58,34,618 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव मैदान में 54 प्रत्याशी हैं. सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. जिस बूथ पर शाम पांच बजे तक मतदाता कतार में होंगे, उनके मतदान तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. आचार संहिता लागू होने से अब तक 121 करोड़ से अधिक की सामग्री व कैश की जब्ती की गयी है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार रविवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे.

चतरा, कोडरमा व हजारीबाग में वोटिंग की तैयारी पूरी
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी बूथ व्यवस्थित किये जा चुके हैं. मतदानकर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. मतदाताओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है, ताकि मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने में उन्हें दिक्कत नहीं हो.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को वोट मांगने का अधिकार नहीं, अनुपमा सिंह को वोट देकर जिताएं, धनबाद में बोलीं कल्पना सोरेन

58,34,618 मतदाता करेंगे मतदान, 36 यूनिक बूथ
लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड के दूसरे चरण में चतरा, कोडरमा व हजारीबाग सीट पर वोटिंग 20 मई को है. इन संसदीय क्षेत्रों से सात जिले जुड़े हैं. यहां कुल 58,34,618 मतदाता हैं. इनमें 29,99,233 पुरुष और 28,35,329 महिला मतदाता हैं. कुल बूथों की संख्या 6705 है. इनमें से 575 बूथ शहरी क्षेत्र और 6130 बूथ ग्रामीण इलाके में हैं. इनमें से 73 बूथ महिलाओं, 13 बूथ दिव्यांगों और 13 बूथ युवाओं के द्वारा संचालित होंगे. 36 यूनिक बूथ हैं, जो उस क्षेत्र की पहचान से जुड़े होंगे.

चतरा में 16,89,926 मतदाता करेंगे मतदान
चतरा संसदीय क्षेत्र में कुल 16,89,926 मतदाता हैं. इनमें 8,61,959 पुरुष और 8,27,965 महिला मतदाता हैं. चतरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 1899 बूथ हैं. उनमें 112 शहरी क्षेत्र और 1787 ग्रामीण इलाके में हैं. इनमें से 16 बूथ महिलाओं, 4 बूथ दिव्यांगों और 3 बूथ युवाओं के द्वारा संचालित होंगे. इस संसदीय क्षेत्र में 5 यूनिक बूथ हैं.

22,05,318 वोटर्स कोडरमा में करेंगे मतदान
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में कुल 22,05,318 मतदाता हैं. इनमें 11,40,049 पुरुष और 10,65,246 महिला मतदाता हैं. इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2552 बूथ हैं. उनमें 136 शहरी क्षेत्र और 2416 ग्रामीण इलाके में हैं. इनमें से 23 बूथ महिलाओं, 1 बूथ दिव्यांगों और 4 बूथ युवाओं के द्वारा संचालित होंगे. इस लोकसभा क्षेत्र में 20 यूनिक बूथ हैं.

19,39,374 मतदाता हजारीबाग में करेंगे वोट
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कुल 19,39,374 मतदाता हैं. इनमें 9,97,225 पुरुष और 9,42,118 महिला मतदाता हैं. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 2254 बूथ हैं. उनमें 327 शहरी क्षेत्र और 1927 ग्रामीण इलाके में हैं. इनमें से 34 बूथ महिलाओं, 8 बूथ दिव्यांगों और 6 बूथ युवाओं के द्वारा संचालित होंगे. इस संसदीय क्षेत्र में 11 यूनिक बूथ हैं.

121 करोड़ से अधिक की सामग्री व कैश जब्त
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक राज्य में 121 करोड़, 91 लाख, 54 हजार की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है. उसमें से आयकर विभाग की जांच के दायरे में 5,07,72,332 रुपये की नकद राशि और अन्य बहुमूल्य सामग्री शामिल है. जांच के बाद इनमें से 2,99,76,200 रुपये कैश एवं 20,70,043 रुपये मूल्य की सामग्री जब्त कर ली गयी. 1,62,51,172 कैश संबंधित लोगों को वापस कर दिया गया है.

कुल 54 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
चतरा, कोडरमा व हजारीबाग से कुल 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनकी किस्मत सोमवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी. चतरा से 22, कोडरमा से 15 व हजारीबाग से 17 उम्मीदवार चुनावी रण में भाग्य आजमा रहे हैं.

Also Read: Lok Sabha Elections: भाकपा माओवादियों ने जसमुद्दीन अंसारी के क्यों काट दिए थे हाथ? पढ़िए लोकतंत्र के सजग प्रहरी की ये प्रेरक कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें