लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के दुमका, राजमहल व गोड्डा में चुनाव की तैयारी पूरी, हर बूथ की कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग-के रवि कुमार

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि दुमका, राजमहल व गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के हर बूथ की कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी. बिहार-पश्चिम बंगाल की सीमा सील कर दी गयी है.

By Guru Swarup Mishra | June 1, 2024 12:17 AM
an image

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड के दुमका, राजमहल और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में शनिवार (1 जून) को मतदान है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. राजमहल में 14 और गोड्डा एवं दुमका में 19-19 उम्मीदवार हैं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी कि दुमका, राजमहल और गोड्डा के हर बूथ की कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी. प्रत्येक बूथ पर अंदर और बाहर एक-एक कैमरे लगाये गये हैं. पर्यवेक्षक भी पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. सभी मतदानकर्मी मतदान के बाद उसी दिन वापस लौटेंगे. चुनाव वाले क्षेत्र से जुड़े बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा सील कर दी गयी है. वे शुक्रवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे.

वोटरों के लिए की गयी है वाहनों की व्यवस्था


झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि बारिश की आशंका के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर संभव व्यवस्था की गयी है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान के दिन दूरस्थ इलाके के मतदाताओं को वाहन से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की गयी है. वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था बनायी गयी है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस बार दिनभर मतदान है. समय निकाल कर परिवार और पड़ोसी संग मतदान जरूर करें.

बाइक सवार क्विक रिस्पांस टीम रहेगी तैनात


झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के मद्देनजर हर बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. चुनाव वाले क्षेत्र से जुड़े बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा सील कर दी गयी है. बाइक सवार क्विक रिस्पांस टीम की भी तैनाती की गयी है.

प्राइवेट बस के ड्राइवर की हो गयी मौत


झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि देवघर में चुनाव कार्य से जुड़े एक प्राइवेट बस के ड्राइवर की मौत हो गयी है. उसके परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 134 करोड़, 75 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है.

ईवीएम में 52 प्रत्याशियों की किस्मत एक जून को होगी कैद


एक जून को दुमका, गोड्डा व राजमहल लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. दुमका और गोड्डा के 19-19 और राजमहल से 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. तीनों सीटों से कुल 52 प्रत्याशियों की किस्मत 1 जून को जनता ईवीएम में कैद कर देगी. सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

तीनों लोकसभा सीटों से ये हैं प्रमुख उम्मीदवार


गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे, कांग्रेस से प्रदीप यादव, बसपा से बजरंगी महथा व 16 निर्दलीय प्रत्याशी यानी कुल 19 उम्मीदवार हैं. दुमका से भाजपा की सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन समेत 19 प्रत्याशी और राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो के विजय हांसदा, भाजपा के ताला मरांडी और निर्दलीय में झामुमो के बागी प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम समेत 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए देवघर के डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियां रवाना, 1 जून को है वोटिंग

Exit mobile version