Loading election data...

लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी

लातेहार जिले के गारू में बीजेपी के झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंडिया ने लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार किया और कुछ सीटें अधिक अर्जित कर ली. इस दौरान चंपाई सोरेन सरकार पर उन्होंने निशाना साधा.

By Guru Swarup Mishra | June 17, 2024 4:01 PM
an image

गारू (लातेहार), कृष्णा प्रसाद गुप्ता: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान इंडिया गठबंधन ने संविधान बदलने एवं दलितों-पिछड़ों का आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार किया. इस कारण उसे कुछ सीटों का फायदा हुआ. इस दौरान उन्होंने चंपाई सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लातेहार जिले के कुई गांव में ये बातें कहीं.

कुई बूथ से बीजेपी को मिले थे 82 फीसदी वोट
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लातेहार जिले के गारू के कुई गांव पहुंचे. लोकसभा चुनाव 2024 में मनिका विधानसभा क्षेत्र के कुई मतदान केंद्र पर बीजेपी को सर्वाधिक 82 फीसदी वोट मिले थे. उन्होंने बूथ कमेटी व वोटरों की प्रशंसा की. इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने दुष्प्रचार कर चुनाव जीतने का प्रयास किया, लेकिन चतरा के मतदाताओं ने उसे नकार दिया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राज्य सरकार के 11 मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों को नहीं जीता सके.

चंपाई सोरेन सरकार पर साधा निशाना
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन की सरकार विकास नहीं, अपने विकास में लगी है. मंत्री के चपरासी के घर से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. ये भ्रष्टाचार में लिप्त होकर यहां के लोगों का विकास रोक रहे हैं. ये बात राज्य के लोग समझ गये हैं. उन्होंने इस गांव के मतदाताओं एवं बूथ कमेटी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं.

इन्होंने बाबूलाल मरांडी का किया स्वागत
इससे पूर्व एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो, प्रखंड अध्यक्ष मुखिया सुनेश्वर सिंह, बूथ अध्यक्ष रमेश सिंह ने बाबूलाल मरांडी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, मुखिया सुनेश्वर सिंह, शिवशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष एसटी मोर्चा के मंगल उरांव, रामकुमार उरांव, रामलाल प्रसाद, अनुप कुमार, आलोक कुमार सिंह, प्रमुख सीता देवी, संजय सिंह समेत काफी संख्या महिलाएं समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: तीसरी बार मोदी सरकार के लिए देश का जनादेश, लोकसभा के चुनाव परिणाम पर बोले बाबूलाल मरांडी

Exit mobile version