कोडरमा, हजारीबाग व चतरा में एनडीए-इंडिया गठबंधन में सीधी टक्कर, गांडेय उपचुनाव में कल्पना सोरेन के सामने हैं दिलीप वर्मा
झारखंड की कोडरमा, हजारीबाग व चतरा लोकसभा सीट पर 20 मई को चुनाव है. यहां एनडीए-इंडिया गठबंधन में सीधी टक्कर है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन के सामने दिलीप वर्मा हैं.
रांची: देश के पांचवें व झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कोडरमा, हजारीबाग और चतरा के साथ गांडेय विधानसभा के उपचुनाव के लिए 20 मई को वोटिंग है. लोकसभा की तीनों से सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. किसी भी सीट पर कहीं कोई तीसरा कोण नहीं है. हर सीट पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हैं.
कोडरमा में अन्नपूर्णा व विनोद सिंह में टक्कर
कोडरमा में एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार माले के विनोद सिंह के बीच टक्कर है. यहां आर-पार की लड़ाई है. दोनों ही गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. जातीय गोलबंदी और सेंधमारी के लिए शह-मात का खेल चल रहा है.
हजारीबाग में मनीष व जेपी पटेल आमने-सामने
हजारीबाग सीट पर भी चुनावी रोमांच बढ़ा हुआ है. भाजपा की ओर से मनीष जायसवाल और कांग्रेस के जय प्रकाश भाई पटेल के बीच भिड़ंत है. इंडिया गठबंधन को अपने समीकरण पर भरोसा है. वहीं भाजपा जातीय सेंधमारी में लगी है. सामाजिक गोलबंदी के लिए पार्टियों ने ताकत झोंक दी है.
चतरा में कालीचरण सिंह व केएन त्रिपाठी में भिड़ंत
चतरा में भाजपा के कालीचरण सिंह और कांग्रेस के केएन त्रिपाठी आमने-सामने हैं. दोनों ही गठबंधन ने धारदार अभियान चलाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चतरा आ चुके हैं, वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं की सभा हो चुकी है. दोनों ही दल अपने-अपने पक्ष में समीकरण बनाने में जुटे हैं.
गांडेय में कल्पना सोरेन व दिलीप वर्मा में टक्कर
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की परीक्षा गांडेय विधानसभा उपचुनाव में होनी है. इस उपचुनाव पर सबकी नजर है. इंडिया गठबंधन की साख इस सीट से जुड़ी है. कल्पना ने गांडेय में धुआंधार प्रचार अभियान चलाया है. उनके साथ इंडिया गठबंधन की टीम लगी है. इधर, भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा कल्पना के सामने हैं. दिलीप वर्मा के पक्ष में बाबूलाल मरांडी सहित भाजपा के दूसरे नेताओं ने चुनावी अभियान में मोर्चा संभाला था.