10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: झारखंड में आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा, 16 मार्च के बाद होगी उम्मीदवारों की घोषणा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) झारखंड की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी की बैठक में आज रविवार को फैसला लिया गया.

Lok Sabha Election 2024: रांची-भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) झारखंड राज्य कार्यकारिणी की बैठक रांची स्थित राज्य कार्यालय में कॉमरेड भुवनेश्वर प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में हुई. इसमें झारखंड में रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गिरिडीह, दुमका एवं जमशेदपुर सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया. उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 16 मार्च के बाद की जाएगी. चुनाव संचालन के लिए उम्मीदवार चयन समिति, घोषणा पत्र समिति, सोशल मीडिया समिति का गठन किया गया है.

बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है
पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस को महागठबंधन के तहत एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस एवं महागठबंधन ने अभी तक सीटों पर कोई बातचीत नहीं की है. इंडिया घटक दलों का इंतजार छोड़ कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की. नेताओं ने कहा कि देश में बेरोजगारी एवं महंगाई चरम पर है. भारतीय जनता पार्टी अपने 10 वर्षों की नाकामी छुपाने के लिए उम्मीदवार बदल रही है. देश के कई नामचीन सांसदों का टिकट काट दिया गया. कांग्रेस पार्टी भी उम्मीदवार के चयन में देरी कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने में लगी है. इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूरे दमखम के साथ झारखंड की 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव संचालन के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं और आज कार्यकारिणी की नेताओं को जिम्मेवारी दी गयी है.

पहले से चल रही है चुनाव की तैयारी
भाकपा के अनुसार आठ लोकसभा क्षेत्र में पहले से ही चुनाव की तैयारी चल रही थी. इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने घोषणा कर दी. उम्मीदवारों की लिस्ट 16 मार्च के बाद जारी की जाएगी. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के महासचिव पशुपति कॉल, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कन्हाई मल पहाड़िया, प्रमोद कुमार पांडे, महादेव राम, के डी सिंह, जितेंद्र सिंह, अंबुज ठाकुर, गणेश प्रसाद सिंह, सुजीत घोष, गणेश महतो, बनवारी साहू, शंभू कुमार, कलाम रसीदी, प्रोफेसर अनवर हुसैन, स्वयंवर पासवान एवं अजय सिंह सहित कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें