Lok Sabha Election 2024: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को परिणाम, देखें पूरी जानकारी

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, इस बार चुनाव 7 चरणों में कराये जाएंगे. 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा मतदान. 4 जून को होगी मतगणना. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा, हमारी टीम अब पूरी हो चुकी है, हम भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चुनाव आयुक्त ने बताया, 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. जबकि आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है.

By ArbindKumar Mishra | March 18, 2024 3:32 PM
Lok Sabha Election 2024
Lok sabha election 2024: pti

Lok Sabha Election 2024: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके. कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं. साल 2019 के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 90 करोड़ थी.

22 राज्यों में एक चरण में मतदान

Lok sabha election 2024: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को परिणाम, देखें पूरी जानकारी 6
  • अरुणाचल प्रदेश – एक चरण, 2 सीट, 19 अप्रैल
  • अंडमान निकोबार द्वीप समूह – एक चरण, एक सीट, 19 अप्रैल
  • आंध्र प्रदेश – एक चरण, 25 सीट, 13 मई
  • चंडीगढ़ – एक चरण, एक सीट, 1 जून
  • दादर नगर हवेली – एक चरण, दो सीट, 7 मई
  • दिल्ली – एक चरण, 7 सीट, 25 मई
  • गोवा – एक चरण, 2 सीट, 7 मई
  • गुजरात – एक चरण, 26 सीट, 7 मई
  • हिमाचल प्रदेश – एक चरण, 4 सीट, 1 जून
  • हरियाणा – एक चरण, 10 सीट, 25 मई
  • केरल – एक चरण, 20 सीट, 26 अप्रैल
  • लक्षद्वीप – एक चरण, एक सीट, 19 अप्रैल
  • लद्दाख – एक चरण, एक सीट, 20 मई
  • मिजोरम – एक चरण, एक सीट, 19 अप्रैल
  • मेघालय – एक चरण, दो सीट, 19 अप्रैल
  • नागालैंड – एक चरण, एक सीट, 19 अप्रैल
  • पुडुचेरी – एक चरण, एक सीट, 19 अप्रैल
  • सिक्किम – एक चरण, 1 सीट, 19 अप्रैल
  • तमिलनाडु – एक चरण, 39 सीट, 19 अप्रैल
  • पंजाब – एक चरण, 13 सीट, 1 जून
  • तेलंगाना – एक चरण, 17 सीट, 13 मई
  • उत्तराखंड – एक चरण, 5 सीट, 19 अप्रैल

चार राज्यों में दो चरणों में चुनाव

Lok sabha election 2024: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को परिणाम, देखें पूरी जानकारी 7
  • कर्नाटक – दो चरण, 28 सीट, 26 अप्रैल (14 सीट) और 7 मई (14 सीट)
  • राजस्थान – दो चरण, 25 सीट 19 अप्रैल (12 सीट) और 26 अप्रैल (13 सीट)
  • त्रिपुरा – दो चरण, 2 सीट, 19 अप्रैल और 26 अप्रैल
  • मणिपुर – दो चरण, 2 सीट, 19 अप्रैल और 26 अप्रैल

दो राज्यों में तीन चरण में मतदान

  • छत्तीसगढ़ – तीन चरण, 11 सीट, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई.
  • असम – तीन चरण, 14 सीट, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई.

तीन राज्यों में चार चरणों में चुनाव

  • ओडिशा- चार चरण, 21 सीट, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून
  • मध्य प्रदेश – चार चरण, 29 सीट, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई.
  • झारखंड – चार चरण,14 सीट, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून.

दो राज्यों में पांच चरणों में चुनाव

  • महाराष्ट्र – पांच चरण, 48 सीट, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई.
  • जम्मू और कश्मीर – पांच चरण, 5 सीट, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई.

तीन राज्यों में सात चरणों में चुनाव

  • उत्तर प्रदेश – सात चरण, 80 सीट, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून.
  • पश्चिम बंगाल – सात चरण, 42 सीट, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून.
  • बिहार – सात चरण, 40 सीट, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून.

पहला चरण

सीट – 21 राज्यों में चुनाव होंगे. 102 सीट.
मतदान – 19 अप्रैल
नामांकन – 28 मार्च
नाम वापसी की आखिरी तारीख – 30 मार्च

दूसरा चरण


सीट- 30 राज्यों में होंगे चुनाव, 89 सीट.
मतदान – 26 अप्रैल
नामांकन – 4 अप्रैल
नाम वापसी की आखिरी तारीख – 8 अप्रैल
प्रचार कब थमेगा –

Lok sabha election 2024: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को परिणाम, देखें पूरी जानकारी 8

तीसरा चरण

सीट – 94 सीट.
मतदान – 7 मई को वोटिंग
नामांकन – 19 अप्रैल
नाम वापसी की आखिरी तारीख – 22 अप्रैल
प्रचार कब थमेगा –

चौथा चरण

सीट – 96 सीटों पर चुनाव
मतदान – 13 मई
नामांकन – 25 अप्रैल
नाम वापसी की आखिरी तारीख – 29 अप्रैल
प्रचार कब थमेगा –

पांचवां चरण

सीट – 49 सीट
मतदान – 20 मई
नामांकन – 3 मई
नाम वापसी की आखिरी तारीख – 6 मई
प्रचार कब थमेगा –

छठा चरण

सीट – 56 सीट
मतदान – 25 मई
नामांकन – 6 मई
नाम वापसी की आखिरी तारीख – 9 मई
प्रचार कब थमेगा –

7वां चरण

सीट – 57
मतदान – 1 जून
नामांकन – 14 मई
नाम वापसी की आखिरी तारीख – 17 मई

पश्चिम बंगाल – 42 सीट

पहला चरण – 3 सीट
दूसरा चरण – 3 सीट
तीसरा चरण – 4 सीट
चौथा चरण – 8 सीट
पांचवां चरण – 7 सीट
छठा चरण – 8 सीट
सांतवां चरण – 9 सीट

Lok sabha election 2024: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को परिणाम, देखें पूरी जानकारी 9

देश में 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, देश में 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं. ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे. 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.

Exit mobile version