Lok Sabha Election 2024 : मतदाताओं में दिखा उत्साह, रजनीकांत, कमल हासन सहित इन सेलिब्रेटी ने भी किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है. नौ बजे तक अधिकतम 15 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है. सुबह सात बजे से मतदान जारी है और सुबह नौ तक मतदान का जो आंकड़ा प्राप्त हुआ है, उसके अनुसार सबसे अधिक मतदान बंगाल में 15प्रतिशत हुआ है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में 12 प्रतिशत हुआ है. बिहार में मतदान का प्रतिशत नौ बजे तक 9. 23 रहा है. असम में मतदान का प्रतिशत 11 और अरुणाचल प्रदेश में छह रहा है. मध्यप्रदेश में 15 और राजस्थान में 11 प्रतिशत मतदान हुआ आज देश में कुल 102 सीट पर मतदान चल रहा है. तमिलनाडु में नौ बजे तक लगभग आठ प्रतिशत मतदान हुआ. अभी तक कहीं से भी हिंसा की कोई बड़ी सूचना नहीं आई है.
बंगाल में भिड़े टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता
चुनाव के प्रथम चरण में कुल 21 राज्यों में मतदान हो रहा है. बंगाल के कूचबिहार इलाके से हिंसा की सूचना है, जहां बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. हालांकि अभी तक देश के किसी भी इलाके से हिंसा की कोई बड़ी खबर सामने नहीं आई है. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए हैं. पहले चरण में जिन राज्यों में मतदान हो रहा है उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं. इनके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.
मतदान का दिखा उत्साह
मतदान का उत्साह मतदाताओं में दिख रहा है. कई सेलिब्रेटी जिनमें रजनीकांत, कमल हासन, धनुष, विजय सेतुपथी, बाबा रामदेव और सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने भी मतदान किया. इनके अलावा कई बड़े नेताओं ने भी मतदान किया, जिनमें बीजेपी के नेता नितिन गडकरी, दिया कुमारी, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने भी मतदान किया. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक नवविवाहित जोड़ा भी मतदान करने पहु़ंचा. दूल्हा और दुल्हन शादी के कपड़े में ही मतदान के लिए पहुंचे. दुल्हन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह हमारा कर्तव्य है, इसलिए हम वोट डालने आए हैं. कल ही हमारी शादी हुई है.
Also Read : Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मतदान जारी, कई दिग्गज पहुंचे वोट करने, बंगाल में सबसे तेज मतदान