16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: ‘अवसरवादी इंडी गठबंधन’ को लोगों ने किया खारिज, बोले पीएम मोदी- वोटरों के दिलों को छूने में विफल रहा विपक्ष

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर की गई पोस्ट में कहा कि भारत ने मतदान किया! अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार. उनकी सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है.

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विश्वास जताया कि लोगों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है. उन्होंने कहा कि अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने विपक्ष की ‘प्रतिगामी राजनीति’ को खारिज कर दिया. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने उनकी सरकार का ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ देखा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कामकाज से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आया है.

‘भारत’ ने मतदान किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर की गई पोस्ट में कहा कि भारत ने मतदान किया! अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार. उनकी सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है. उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि हमारे देश में लोकतांत्रिक भावना पनपती रहे. मैं चुनावों में मजबूत भागीदारी के लिए भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की विशेष रूप से सराहना करता हूं. मतदान में उनकी मजबूत मौजूदगी एक बहुत ही उत्साहजनक संकेत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि भारत की जनता ने राजग सरकार को दोबारा चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है.

लोगों ने सरकार के काम को पसंद किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है और यह भी देखा है कि किस तरह हमारे काम से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि साथ ही उन्होंने यह भी देखा है कि किस प्रकार भारत में सुधारों ने देश को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बना दिया है. मोदी ने कहा कि सरकार की हर योजना बिना किसी पक्षपात के वांछित लाभार्थियों तक पहुंची है. विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जातिवादी, सांप्रदायिक, भ्रष्ट और अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा है.

प्रतिगामी राजनीति को लोगों ने खारिज किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के माध्यम से विपक्षी गठबंधन ने केवल मोदी को कोसने में अपनी विशेषज्ञता को बढ़ाया. लोगों ने इस तरह की प्रतिगामी राजनीति को खारिज किया. मोदी ने पूरे भारत के राजग कार्यकर्ताओं की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को हमारे विकास के एजेंडे को बारीकी से समझाने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते उनकी सराहना करता हूं. हमारे कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं. प्रधानमंत्री ने निर्वाचन आयोग की भी चुनाव कराने में उनके “अनुकरणीय प्रयासों” के लिए सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि मैं सुचारू और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के अनुकरणीय प्रयासों की सराहना करना चाहता हूं.

पीएम मोदी ने कहा हमारी चुनावी प्रक्रिया ऐसी चीज है जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति प्रेरणा लेता है. पीएम मोदी ने पूरे चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की निरंतर सतर्कता के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान उनकी अटूट सतर्कता के लिए हमारे उत्कृष्ट सुरक्षा बलों को हार्दिक आभार. उनके प्रयासों से सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हुआ है, जिससे लोग मतदान प्रक्रिया में आसानी से भाग ले पाये हैं. उन्होंने कहा, “राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा की हम सभी सराहना करते हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों की 57 सीट पर मतदान हुआ.

Also Read: I.N.D.I.A Alliance Meeting: ‘इंडिया’ की बैठक में विपक्षी दलों का दावा, कहा- 295 प्लस सीटें जीतेगा गठबंधन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें