17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण का मतदान कल, 102 सीटों पर 16.63 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट, ये हैं हाॅट सीट

Lok Sabha Election 2024 लोकतंत्र का महापर्व कल से शुरू होगा. 102 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण के मतदान में कुल 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. कुल 16.63 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए कुल 1.86 लाख बूथ बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में होंगे और पहले चरण में कुल 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 सीटों पर मतदान होना है. चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीनियर सिटीजन के लिए पांच अप्रैल से ही वोटिंग की व्यवस्था की गई थी और वे बैलेट पेपर के जरिए अपने घर से ही मतदान कर रहे थे.

पहले चरण के मतदान में 102 सीट पर वोटिंग

पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों में वोटिंग होगी. तमिलनाडु के कुल 39 सीट पर वोटिंग 19 अप्रैल को ही वोटिंग हो रही है, इसके अलावा कई अन्य राज्यों में वोटिंग होना है, जिनपर नजर रहेगी. 19 अप्रैल को बिहार की चार सीट औरंगाबाद, गया, जमई और नवादा पर मतदान होगा. जबकि उत्तर प्रदेश की कुल आठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें सहारनपुर,कैराना, मुजफ्फरपुर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट शामिल है.


राजस्थान की 12 और मध्यप्रदेश की छह सीट पर मतदान

पहले चरण के मतदान में मध्यप्रदेश की छह सीट पर मतदान होना है. इसमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी और शहडोल सीट पर वोट डाले जाएंगे, जबकि राजस्थान के 12 सीटों पर मतदान होगा. राजस्थान की गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीट पर भी 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इन 12 सीटों के लिए 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


इन सीटों पर रहेगा फोकस

लोकसभा में कुल 543 सीट हैं. पहले चरण के मतदान में 102 सीटों पर वोटिंग होगी, जिन सीटों पर लोगों का फोकस रहेगा, उनमें शामिल हैं- उत्तर प्रदेश का पीलीभीत,सहारनपुर और रामपुर. मध्यप्रदेश की सीट छिंदवाड़ा, तमिलनाडु की चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, कोयंबटूर, राजस्थान का बीकानेर और पश्चिम बंगाल की कूचबिहार सीट पर सबकी नजरें टिकीं रहेंगी.


इन नेताओं का भविष्य दांव पर

पहले चरण के मतदान में जिन नेताओं का भविष्य दांव पर होगा, उनमें बिहार के जमुई से चिराग पासवान, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ , के अन्नामलाई कोयंबटूर सीट से, तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन चेन्नई दक्षिण से, पीलीभीत से जितिन प्रसाद और कूच बिहार से निसिथ प्रमाणिक शामिल हैं. राजस्थान से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व भूपेंद्र यादव का भविष्य भी ईवीएम में कैद हो जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 7 चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. जबकि चौथे चरण का मतदान 13 मई को, पांचवें चरण का 20 मई को, छठे चरण का 25 मई को और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा. चार जून को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में कल मतदान, आधा दर्जन सीटों पर रोचक मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें