Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: ‘INDI गठबंधन को वोट देना व्यर्थ’, छठे चरण के मतदान के बाद बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को देशभर के 8 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की कुल 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराए गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कुल 59 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किए गए.

By ArbindKumar Mishra | May 25, 2024 8:39 PM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए मतदान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट डालकर देशभर के सभी मतदाताओं को धन्यवाद कहा. उन्होंने अपने पोस्ट में इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को वोट करना व्यर्थ है.

एनडीए की संख्या बेहतर से बेहतर दिख रही: मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में मतदान किया है. एनडीए की संख्या बेहतर से बेहतर दिख रही है. चूंकि INDI गठबंधन सत्ता के करीब नहीं पहुंच रही है, लोगों ने महसूस किया है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को वोट करना व्यर्थ है.

देशभर में 59.23 प्रतिशत मतदान, बंगाल में ताबड़तोड़ वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देशभर में कुल 59.23 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 78.19 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
बिहार – 53.61 प्रतिशत
हरियाणा – 58.54 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर – 52.28 प्रतिशत
झारखंड – 63.20 प्रतिशत
नई दिल्ली – 54.98 प्रतिशत
ओडिशा – 60.07 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश – 54.03 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल – 78.19 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 78.19 प्रतिशत मतदान

बंगाल में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया है. कांथी में 75.66 फीसदी, घाटल – 79.61 फीसदी, झाडग्राम – 80.16 प्रतिशत, तामलुक – 79.79 प्रतिशत, पुरुलिया – 74.43 फीसदी, बंकुरा – 76.79 फीसदी, बिशनुपुर – 81.47 फीसदी और मेदीनिपुर – 77.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया.

अबतक 25 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 428 सीटों पर मतदान पूरा

अब तक 25 राज्यों न केंद्र शासित प्रदेशों और 543 में से 428 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पूरा हो चुका है. अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है और मतगणना चार जून को होगी.

Next Article

Exit mobile version