I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक खत्म, खरगे का दावा- 295 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

I.N.D.I.A Alliance: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर'इंडिया' अलाइंस की अहम बैठक हुई. बैठक में फैसला किया गया है कि एग्जिट पोल चर्चा में गठबंधन के नेता शामिल होंगे.

By Pritish Sahay | June 1, 2024 5:48 PM
an image

I.N.D.I.A Alliance: 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद आज यानी शनिवार को ‘इंडिया’ अलाइंस (I.N.D.I.A Alliance) की अहम बैठक खत्म हो गई है. बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई. बैठक में इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता शामिल हुए. ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दलों ने फैसला किया है कि वो एग्जिट पोल चर्चा में हिस्सा लेंगे.

कई विपक्षी नेता हुए शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्ष के नेता बैठक में हिस्सा लेने पहुंच गये हैं. बैठक में सोनिया गांधी, एनसीपी (पवार गुट) ने नेता शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, जेएमएम नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, डीएमके नेता टीआर बालू, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई और नेता शामिल हुए हैं. 

आगे की रणनीति पर होगी बैठक
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के चुनाव की आज आखिरी वोटिंग है. इसके बाद 4 जून को चुनाव रिजल्ट है. ऐसे में आज की बैठक में ‘इंडिया’ गठबंधन आगे की रणनीति पर मंथन करने जा रहे हैं. हालांकि इंडिया गठबंधन की बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत कुछ और नेता हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

बैठक में शामिल होंगे टीआर बालू- स्टालिन
इंडिया अलायंस की बैठक में डीएमके शामिल हो रही है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि डीएमके सांसद टीआर बालू विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि चार जून को भारत के लिए एक नयी सुबह की शुरुआत होगी. आज ‘इंडिया’ के नेताओं की बैठक में द्रमुक का प्रतिनिधित्व हमारे पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं द्रमुक के संसदीय दल के नेता टी आर बालू करेंगे. द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन चुनाव में विजयी होगा.

ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल
गौरतलब है कि इस बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शामिल नहीं हो रही हैं. बैठक में ममता के शामिल होने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले ही साफ कर दिया था कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सूचित किया है कि वह शनिवार को चुनाव में व्यस्त रहेंगी और इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. बता दें, खरगे ने कहा था कि चार जून को ‘इंडिया’ की अनौपचारिक बैठक होगी जिसमें मतगणना वाले दिन की तैयारियों के संदर्भ में चर्चा की जाएगी. भाषा इनपुट के साथ 

Also Read: Narendra Modi: कन्याकुमारी में पीएम मोदी की साधना खत्म, 30 मई की शाम से थे ध्यान में लीन

Exit mobile version