बिहार: LJP (R) ने 5 सीटों पर उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान

Lok Sabha Election 2024 चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) ने आज बिहार में सभी पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) ने पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.

By RajeshKumar Ojha | March 30, 2024 8:01 PM

Lok Sabha Election 2024 एलजेपी (रामविलास) चुनाव समीति की बैठक खत्म हो गई है. इसके तत्काल बाद एलजेपी (रामविलास) ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. बिहार के पांच लोकसभा सीट जमुई, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और वैशाली से एलजेपी चुनाव लड़ रही है. जमुई सीट से पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने अपना नामांकन भर दिया है. शेष बचे चार सीटों में से एक हाजीपुर से चिराग पासवान स्वंय चुनाव लड़ेंगे. जबकि एलजेपी (रामविलास) ने समस्तीपुर से जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी, खगड़िया से भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर और सोना व्यवसायी राजेश वर्मा और वैशाली से एलजेपी (रामविलास) ने वीणा देवी को टिकट दिया है. बताते चलें कि एलजेपी (रामविलास) बिहार में एनडीए घटक दल का हिस्सा है. देखिए वीडियो….

पशुपति पारस की एलजेपी को एक भी सीट नहीं
बीजेपी ने चाचा पशुपति पारस को बिहार में कोई सीट नहीं दिया है. वे कई बार यह कह चुके हैं कि किसी भी हाल में हाजीपुर की सीट नहीं छोड़ेंगे. लेकिन, जब एनडीए के बीच सीटों को लेकर डील फाइनल हुआ उस समय बीजेपी ने पशुपति पारस को किनारे कर दिया था. पारस के खाते में बिहार की एक भी सीटें नहीं आई. इसके बाद नाराज पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच नाराजगी जगजाहिर रही है.

मोदी परिवार का हिस्सा हुए पशुपति पारस
हालांकि, कुछ दिन बाद पशुपति पारस की नाराजगी समाप्त हो गई. पशुपति कुमार पारस एक बार फिर से मोदी परिवार का हिस्सा हो गए हैं. पारस ने शनिवार को ट्वीट इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है.

Next Article

Exit mobile version