Lok Sabha Election 2024 : मगध में किसका चलेगा जादू, चार सीट गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई हैं इस इलाके में
जमुई की सीट पर पहले चरण में मतदान होना है. मौजूदा सांसद लोजपा रामविलास के चिराग पासवान ने अपनी जगह अपने सगे बहनोई अरुण भारती को एनडीए का उम्मीदवार बनाया है.
लोकसभा चुनाव में मगध इलाके की चार सीट गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में ऊंट किस करवट बैठेगा, इसको लेकर चौक-चौराहे पर चर्चा शुरू हो गयी है. पहले चरण की चार सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. गया की सीट पर देश-दुनिया की नजर टिकी है. इस सीट पर एक ओर एनडीए के प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी पार्टी ‘हम’ से उम्मीदवार हैं. इस बार उन्हें घेरने के लिए महागठबंधन से राजद के कुमार सर्वजीत को मैदान में उतारा है. मांझी पिछली दफा भी गया सुरक्षित सीट से उम्मीदवार थे. अंतर यह था कि मांझी 2019 के चुनाव में महागठबंधन के घटक थे. इस बार उन्होंने एनडीए का दामन पकड़ा है.पड़ोस की औरंगाबाद सीट पर इस बार भी कांग्रेस खाली हाथ रह गयी है.
औरंगाबाद की सीट कांग्रेस नेता निखिल कुमार की परंपरागत सीट रही है. यहां से स्वयं निखिल कुमार के अलावा उनके पिता सत्येंद्र नारायण सिन्हा और पत्नी श्यामा सिंह सांसद निर्वाचित होती रहीं. यह दूसरा मौका है जब कांग्रेस के उम्मीदवार इस सीट पर नहीं हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद सुशील कुमार सिंह और राजद के अभय कुशवाहा के बीच होगा. अभय कुशवाहा हाल तक जदयू के जिलाध्यक्ष थे. राजद का सिंबल मिलने के एक दिन पूर्व वे पार्टी में शामिल हुए और उन्हें उम्मीदवार बनाया गया.
नवादा की चुनावी जंग और भी रोचक होने वाली है. पिछली दफा 2019 में नवादा की सीट एनडीए में लोजपा के खाते में गयी थी. लोजपा ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के भाई चंदन सिंह को उम्मीदवार बनाया और उन्हें जीत भी हासिल हुई. इस बार नवादा की सीट पर भाजपा ने खुद के उम्मीदवार दिये हैं. भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डा सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. विवेक ठाकुर फिलहाल राज्यसभा के सदस्य हैं. उनके मुकाबले राजद ने इस सीट पर नये उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा पर दांव लगाया है.
जमुई की सीट पर पहले चरण में मतदान होना है. यहां मुख्य मुकाबले में आने वाले दोनों उम्मीदवार नये हैं. मौजूदा सांसद लोजपा रामविलास के चिराग पासवान ने अपनी जगह अपने सगे बहनोई अरुण भारती को एनडीए का उम्मीदवार बनाया है. अरुण भारती का यह पहला चुनाव है. उनकी माता ज्योति राज्य सरकार में पूर्व मंत्री रही हैं. उनके मुकाबले राजद ने यहां से नयी उम्मीदवार अर्चना रविदास को मैदान में उतारा है.
2019 के चुनाव में रही यह स्थितिगया (सुरक्षित)
जीते : विजय कुमार मांझी, जदयू
जीतन राम मांझी दूसरे नंबर पर रहे
औरंगाबाद
जीते : सुशील कुमार सिंह, भाजपा
दूसरे नंबर पर रहे ‘हम’ के उपेंद्र प्रसाद
नवादा
जीते : चंदन सिंह, लोजपा
दूसरे स्थान पर रहीं राजद की विभा देवी
जमुई (सुरक्षित)
जीते : चिराग पासवान, लोजपा
दूसरे स्थान पर रहे रालोसपा के भूदेव चौधरी