20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की इस खास सीट पर उम्मीदवार बदल सकती है बीजेपी!

Lok Sabha Election 2024/ BJP candiate List: मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर बीजेपी कुछ नया प्रयोग कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां से पार्टी इस बार महिला उम्मीदवार को उतार सकती है.

Lok Sabha Election 2024/ BJP candiate List: लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले बीजेपी अपनी सूची जारी कर सकती है जिसका इंतजार कई लोगों को है. गुरुवार देर रात एक अहम बैठक में उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई जिसमें अमित शाह के साथ खुद पीएम मोदी मौजूद थे. इस बैठक के बाद कुछ अहम सीट पर उम्मीदवारी की चर्चा तेज हो चली है. इन सीटों में एक सीट इंदौर है जहां बीजेपी कुछ प्रयोग करती नजर आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी इस सीट से महिला उम्मीदवार को चुनवी समर में उतार सकती है.

क्यों लगाई जा रही है अटकलें?

यदि आपको याद हो तो मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर भी खूब कयास मीडिया में लगाए जा रहे थे लेकिन जब एक अलग नाम सामने आया तो सब चौंक गये. ऐसा ही नजारा राजस्थान में देखने को मिला था. तमाम कयासों के बाद डॉक्टर मोहन यादव को मध्य प्रदेश की कमान सौंपी गई. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों को भी विधायक का चुनाव लड़वाने का काम बीजेपी की ओर से किया गया जिसका अंदाजा किसी को नहीं था.

Lok Sabha Election 2024 : इन सीटों पर पहले उम्मीदवार उतारेगी बीजेपी? रातभर चली मंथन में पीएम मोदी रहे मौजूद

इंदौर सीट पर क्या होगा ?

इन सबके बीच इंदौर सीट की बात सभी कर रहे हैं. इंदौर में बीजेपी की ओर से महिला सांसद के तौर पर सुमित्रा महाजन का नाम कोई नहीं भुला सकता है. उन्होंने आठ संसदीय कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरे किए. 40 साल तक लगातार सुमित्रा महाजन को इंदौर की जनता ने सांसद के रूप में चुना. वह लोकसभा की स्पीकर भी बनी. इसके बाद इंदौर से शंकर लालवानी सांसद बनें. पिछले चुनाव में शंकर लालवानी को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाकर उतारा गया. लेकिन इस बार जो कयास लगाए जा रहे हैं उसके अनुसार, किसी महिला उम्मीदवार को इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उतार सकती है.

इन नामों की है चर्चा ?

इंदौर सीट से तीन नामों की चर्चा चल रही है. जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, डॉक्टर दिव्या गुप्ता, कविता पाटीदार और डॉक्टर आयुषी देशमुख को बीजेपी इस सीट से उतार सकती है. हालांकि सियासी चर्चाओं से दूर बीजेपी सबको हर बार चौंका देती है. बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा यह अभी तक तय नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें