Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस यह कहती है कि प्रभु श्री राम ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ के खिलाफ हैं. वो श्रीराम जो मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. जिन्होंने कहा था सत्य से बढ़कर कोई धर्म नहीं है. वो श्रीराम जिन्होंने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है. प्रभु श्रीराम भारतीय सभ्यता संस्कृति के आधार हैं. जो प्रभु श्रीराम जनजाति समुदाय के लोगों का सम्मान करते थे, उन्हें कांग्रेस ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ के खिलाफ मानती है. प्रभु राम ने राष्ट्र को सर्वोपरि माना, उन्हें अहंकारी लोग आइडिया ऑफ इंडिया के खिलाफ बाते हैं. पीएम मोदी महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि नकली शिवसेना के लोग मुझे जिंदा गाड़ने की बात करते हैं, लेकिन वे नहीं जानते हैं कि माताएं और बहनें मेरी रक्षा कवच हैं, उनके इरादे पूरे नहीं होंगे.
कांग्रेस को गरीबों से नफरत
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के खिलाफ है, आज एक गरीब का बेटा आपका सेवक बन कर प्रधानमंत्री पद पर बैठकर आपके लिए काम कर रहा है, तो इन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इन्हें गरीबों से नफरत है. लेकिन मोदी ने संकल्प लिया था- हर गरीब, हर आदिवासी को घर, हर आदिवासी के घर में पानी, हर परिवार को पानी की सुविधा, हर गांव में बिजली होगी और हमने इसपर काम किया. हमने नंदुरबार के करीब 1.25 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत मकान दिए. कांग्रेस ने कभी भी गरीबों और आदिवासियों की परवाह नहीं की. आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया, लेकिन हमने इस बीमारी को खत्म करने लिए अभियान चलाया है. पीएम मोदी ने कहा वंचितों और आदिवासियों की सेवा करना मेरे लिए परिवार की सेवा करने जैसा है. मैं कांग्रेस के शहजादे की तरह किसी शाही परिवार से नहीं हूं, मैं गरीबी में पला-बढ़ा हूं मुझे पता है कि गरीबों का दुख क्या है.
West Bengal : कार्यस्थल पर महिलाओं को स्वीटी या बेबी कहना यौन उत्पीड़न नहीं
दलितों का आरक्षण छीनना चाहती है कांग्रेस
पीएम मोदी ने नंदुरबार में भी कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे दलित, पिछड़े और आदिवासियों का आरक्षण छीन कर अपने वोटबैंक को देना चाहती है. बाबा साहेब हमेशा धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, इसलिए उन्होंने संविधान में भी इसकी व्यवस्था नहीं की, लेकिन कांग्रेस उनके संविधान के खिलाफ जाकर दलितों और वंचितों का आरक्षण छीनना चाहती है. पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस यह जानती है कि विकास के मामले में वो मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती है, इसलिए वे चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोलकर बैठ गए हैं. कभी आरक्षण को लेकर झूठ बोल रहे हैं, तो कभी संविधान को लेकर.