Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में रैली को संबोधित किया. पुणे में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन मिशन के परिणाम विभिन्न क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10 साल में बुनियादी ढांचे पर जितना खर्च किया, हमारी सरकार एक साल में ही उतना खर्च कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर शासन किया, लेकिन उस दौर में आधी आबादी के पास बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव था.
जल्द लोग करेंगे बुलेट ट्रेन की सवारी
पुणे में एक सार्वजनिक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह महाराष्ट्र के भाइयों और बहनों को मोदी की गारंटी है कि वह दिन दूर नहीं जब आप सभी लोग बुलेट ट्रेन में यात्रा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मनमोहन सिंह की रिमोट सरकार के दौरान उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितनी रकम खर्च की, हमने एक साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर उतनी रकम खर्च कर दी. इसी का परिणाम है कि देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है.
पहले दो चरणों में ही हार गया ‘इंडिया’ गठबंधन- पीएम मोदी
इससे पहले महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा के दौरान भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपनी दागदार पृष्ठभूमि के बावजूद सत्ता हथियाने का सपना देख रही है लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में ‘इंडिया’ गठबंधन हार चुका है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नेतृत्व को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन में एक महायुद्ध छिड़ा हुआ है. वे पांच साल में पांच प्रधानमंत्री का फार्मूला लेकर आए हैं, जो अंतत: देश को लूटेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने 10 साल तक उनकी परीक्षा ली है जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन में नेतृत्व का संकट है.
I.N.D.I.A अलाइंस पर पीएम मोदी ने किया कटाक्ष
सोलापुर से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आप अगले पांच वर्ष के विकास की गारंटी चुनेंगे. दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कुशासन दिया. अपने दागदार इतिहास के बावजूद कांग्रेस एक बार फिर देश में सत्ता हथियाने का सपना देख रही है. पीएम मोदी ने कहा कि क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में देश की बागडोर सौंपेंगे जिसने पास पीएम का नाम या चेहरा तय नहीं किया है. क्या कोई ऐसी गलती करेगा.
हर साल नया पीएम
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता छीनने के लिए देश में कलह पैदा कर रहे हैं और उन्होंने पांच वर्ष में पांच प्रधानमंत्री का फार्मूला तैयार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि एक वर्ष, एक पीएम. पहला जितना चाहेगा लूटेगा, दूसरा लूटता रहेगा और फिर तीसरा, चौथा और पांचवां भी ऐसा ही करेगा . उन्होंने कहा कि क्या देश पांच वर्ष में पांच प्रधानमंत्री के इस फॉर्मूले पर चल सकता है? वास्तव में, वे देश नहीं चलाना चाहते हैं और उन्हें आपके भविष्य की चिंता नहीं है. वे सिर्फ मलाई खाना चाहते हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि नकली शिवसेना कहती है कि उनके पास नेतृत्व के लिए कई विकल्प हैं. भाषा इनपुट से साभार
Also Read: Lok Sabha Election 2024: संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहती है बीजेपी, बिलासपुर से गरजे राहुल गांधी