Lok Sabha Election 2024 : अग्निवीर योजना लाकर पीएम मोदी ने युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया, प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में कहा
Lok Sabha Election 2024 प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और पीएम मोदी पर जमकर बरसीं.
Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में सैनिकों की बात की, लेकिन मैं उनसे यह पूछना चाहती हूं कि अग्निवीर योजना कौन लेकर आया, जिसने युवाओं के सपने को चूर कर दिया. अग्निवीर योजना से पहले युवा यह सपना देखते थे कि वे अपने देश की सेवा करेंगे, लेकिन अग्निवीर योजना में सेवाकाल मात्र चार का कर दिया गया है, जिसकी वजह से युवा हतोत्साहित हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड के रामनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा.
बीजेपी आरोप लगाना बंद करे, 10 साल से उनकी सरकार है
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी कब तक कांग्रेस पर आरोप लगाएगी, पिछले 10 सालों से सत्ता में बीजेपी है, फिर जो कुछ देश में हो रहा है उसके लिए बीजेपी सरकार दोषी है, लेकिन मोदी जी हमेशा कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं. वे इस बार चार सौ पार का नारा दे रहे हैं, वे हमेशा यह कहते हैं कि पिछले 75 साल में देश में कुछ भी नहीं किया गया. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि अगर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया था, तो उत्तराखंड इतना विकसित कैसे? देश में इतने सारे आईआईटी, आईआईएम और एम्स कैसे बने हैं. चंद्रयान मिशन सफल हुआ तो उसमें पंडित नेहरू का योगदान कम नहीं है, उन्होंने इतना रिसर्च कराया, जिसका परिणाम सामने है.