14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : यूपी में सभी दलों के लिए चुनौतीपूर्ण हुआ लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण, जानें किसका पलड़ा भारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. इस चरण में कुल 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें से आठ सीट यूपी की है.

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जायेंगे. इसमें उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटें हैं. इन आठ सीटों में से सात पर भाजपा का कब्जा है, जबकि अमरोहा सीट बसपा के कब्जे वाली सीट है. हालांकि, इस बार सियासी समीकरण बदल गये हैं. रालोद इस बार भाजपा के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी है, तो कांग्रेस के साथ सपा मिलकर चुनाव लड़ रही है. बसपा अकेले दम पर किस्मत आजमा रही है.

कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

इन नये समीकरणों से कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, जबकि किसी-किसी पर टक्कर सीधे-सीधे भाजपा और सपा के बीच में है. यह चरण भाजपा के लिए जितना अहम है, उतना ही कांग्रेस की साख दांव पर लगी है. सपा के लिए इस चरण में खोने के लिए बहुत कुछ नहीं है, लेकिन भाजपा को अपनी सीटें बचाये रखने की बड़ी चुनौती है. ऐसे में देखना है कि दूसरे चरण में किसका पलड़ा भारी रहता है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यहां अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा संसदीय सीट पर वोट डाले जाने हैं. भाजपा सिर्फ सात सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बागपत सीट पर एनडीए गठबंधन में शामिल रालोद चुनाव लड़ रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन में चार सीटों पर सपा और चार सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस गाजियाबाद, मथुरा, बुलंदशहर, अमरोहा सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सपा ने नोएडा, अलीगढ़, बागपत और मेरठ सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. इस तरह इंडिया गठबंधन में सपा और कांग्रेस की बराबर की साख दांव पर दूसरे चरण में लगी हुई है.

मेरठ : भाजपा बनाम बसपा

मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा से अरुण गोविल मैदान में है, जो प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में प्रभु राम की भूमिका में दिख चुके हैं. सपा यहां से सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बना रखा है, तो बसपा से देवव्रत त्यागी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछली बार के रनरअप रहे याकूब कुरैशी के परिवार ने बसपा के देवव्रत त्यागी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, जिसके चलते मेरठ का चुनाव भाजपा बनाम बसपा होता नजर आ रहा है.

अमरोहा : हाथी बिगाड़ेगा खेल

अमरोहा लोकसभा सीट पर भाजपा से कंवर सिंह तंवर, कांग्रेस से कुंवर दानिश अली और बसपा के मुजाहिद हुसैन के बीच टक्कर है. ये सीट मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है, ऐसे में में बसपा ने कांग्रेस-सपा गठबंधन की ओर से मुस्लिम प्रत्याशी होने से मुस्लिम वोटों में बिखराव तय है. बसपा ने मुस्लिम कैंडिडेट उतारकर कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया है. भाजपा व रालोद के साथ होने से कंवर सिंह तंवर मजबूत माने जा रहे हैं.

गाजियाबाद : त्रिकोणीय मुकाबला

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा ने दो बार सांसद रहे वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग पर दांव लगाया है. वहीं, गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के पाले में हैं. कांग्रेस ने यहां से डॉली शर्मा को टिकट दिया है, तो बसपा से नंद किशोर पुंडीर मैदान में है. वीके सिंह के टिकट कटने के चलते माना जा रहा ठाकुर समुदाय के बीच नाराजगी भी है. कांग्रेस और बसपा के चलते इस जंग के त्रिकोणीय होने के आसार हैं.

गौतमबुद्ध नगर : रोचक होगी फाइट

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा ने लगातार दो बार सांसद बन रहे डॉ महेश शर्मा जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतारा है. सपा ने महेंद्र नागर को उतारा है, तो बसपा ने राजेंद्र सोलंकी उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. नोएडा सीट पर तीनों प्रत्याशी अलग-अलग जातियों से हैं. सपा ने गुर्जर-मुस्लिम-यादव समीकरण बनाने का दांव चला है, तो बसपा ने ठाकुर-दलित समीकरण का ताना बाना बुना है.

बुलंदशहर : बसपा बनाम भाजपा

बुलंदशहर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर भी पिछली दो बार से लगातार भाजपा का कब्जा रहा है. भाजपा ने एक बार फिर से भोला सिंह को मैदान में उतारा है, तो बसपा ने नगीना सीट से सांसद गिरीश चंद्र पर दांव खेलकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि की तुलना में गिरीश चंद्र मंझे हुए नेता है, जिसके चलते अब लड़ाई भाजपा बनाम बसपा होती दिख रही है.

अलीगढ़ : जातीय समीकरण हावी

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. भाजपा ने यहां वर्तमान सांसद सतीश गौतम को उतारा है. बसपा ने यहां मुस्लिम प्रत्याशी गुफरान नूर का टिकट काटकर भाजपा से ही आये हितेंद्र कुमार को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी से जाट बिरादरी के बिजेंद्र सिंह मैदान में है. इस सीट पर भी मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं, लेकिन तीनों दलों में किसी ने मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा है.

मथुरा : ड्रीम गर्ल की हैट्रिक

मथुरा लोकसभा सीट हाइप्रोफाइल सीट मानी जाती है. इस सीट से लगातार दो बार फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी चुनाव जीत रही है. इस बार फिर से भाजपा ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने मथुरा सीट से मुकेश धनगर को टिकट दिया है. बसपा ने यहां जाट बिरादरी से आने वाले आइआरएस रहे सुरेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है. रालोद और भाजपा का समर्थन है. यह सीट जाट बहुल मानी जाती है.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : अमेठी में तो अभी एक ही सवाल, राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें