16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: TMC ने बर्दवान पूर्व से डॉ शर्मिला सरकार‍ व दुर्गापुर बर्दवान से कीर्ति आजाद को बनाया उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस ने ब्रिगेड सभा से 42 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की. इनमें बर्दवान पूर्व से डॉ शर्मिला सरकार व दुर्गापुर बर्दवान से कीर्ति आजाद हैं.

Lok Sabha Election 2024: बर्दवान/पानागढ़(पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी ने ब्रिगेड सभा से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने ब्रिगेड सभा से अपने 42 लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इनमें बर्दवान पूर्व सीट से इस बार तृणमूल कांग्रेस ने मौजूद सांसद सुनील कुमार मंडल को हटाकर उनकी जगह नयी प्रत्याशी डॉ शर्मिला सरकार को घोषित किया है. दुर्गापुर बर्दवान सीट से कीर्ति आजाद को उम्मीदवार बनाया गया है. बोलपुर से वर्तमान तृणमूल कांग्रेस के सांसद असित कुमार माल और बीरभूम से सांसद शताब्दी राय को टिकट दिया गया है. बता दें कि डॉ शर्मिला सरकार कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. पूर्व बर्दवान जिले के कटवा शहर की रहने वाली हैं. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल सांसद सुनील कुमार मंडल बीजेपी में शामिल हो गए थे, लेकिन बाद में वे तृणमूल कांग्रेस में आ गए थे.

इन सीटों पर कोई बदलाव नहीं
अभिषेक बनर्जी ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस के ब्रिगेड की जन गर्जन सभा से ही दुर्गापुर बर्दवान लोकसभा सीट पर भी नया चेहरा के रूप में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी के सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया हैं. हालांकि बीजेपी की ओर से इस सीट पर अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गयी है. इसके साथ ही बीरभूम जिले की दो लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने कोई परिवर्तन नहीं किया है.

बोलपुर से फिर असित कुमार माल
बोलपुर सीट से वर्तमान तृणमूल कांग्रेस के सांसद असित कुमार माल को ही फिर इस बार लोकसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है. बीरभूम लोकसभा सीट से भी वर्तमान तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी राय को ही हैट्रिक लगाने के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है. हालांकि बोलपुर सीट से इस बार बीजेपी की घोषित महिला प्रत्याशी प्रिया साहा के साथ तृणमूल कांग्रेस के वर्तमान सांसद असित कुमार माल चुनाव मैदान में होंगे. हालांकि अभी कई सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.

कौन हैं कीर्ति आजाद
पश्चिम और पूर्व बर्दवान जिले के मध्य दुर्गापुर बर्दवान लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भगत झा आज़ाद के बेटे तथा पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद. कीर्ति आजाद का पूरा नाम कीर्तिवर्धन भगत झा आज़ाद है. इनका जन्म 2 जनवरी 1959 को पूर्णिया, बिहार में हुआ था. एक पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ हैं. उन्हें भारतीय लोकसभा में तीसरे कार्यकाल के लिए संसद सदस्य के रूप में चुना गया था. वर्ष 2014 में उन्होंने बिहार के द्वारभंगा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता. कीर्ति आज़ाद भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों में से एक थे. 1980 से 1986 के बीच उन्हें भारत के लिए 7 टेस्ट और 25 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भाग लेने का अवसर मिला है. घरेलू प्रथम श्रेणी भारतीय क्रिकेट में दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया था. टीम में उन्होंने मुख्य रूप से एक गेंदबाज के रूप में खेला. दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी के अलावा कीर्ति आजाद निचले क्रम में दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं. वह आक्रामक अंदाज में दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे और एक तेज ऑफ स्पिनर के रूप में ख्याति अर्जित की है. कीर्ति आजाद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें