Khunti Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव संपन्न हो गए हैं. चुनावों के परिणाम आने में अब बस कुछ ही घंटे बाकि हैं. खूंटी लोकसभा सीट झारखंड की हॉट सीटों में से एक हैं. यहां से सांसद केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा आते हैं.
Khunti में 2019 में भी बेहद कड़ा था मुकाबला
खूंटी सीट (Khunti Lok Sabha) में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2019 के चुनाव में बीजेपी के अर्जुन मुंडा ने मात्र 1445 वोटों से जीत दर्ज की थी. अर्जुन मुंडा को कुल 3,82,638 वोट मिले थे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को 3,81,193 वोट मिले थे. अगर मत प्रतिशत की बात करें तो अर्जुन मुंडा को 46 प्रतिशत वोट मिले थे और कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा को 45.8 प्रतिशत वोट मिले थे.
बीजेपी का अभेद्य दुर्ग रहा है खूंटी
खूंटी को आमतौर पर बीजेपी के लिए सुरक्षित सीट माना जाता है. यहां से बीजेपी नेता कड़िया मुंडा 8 बार के सांसद रहे हैं. 2019 में बीजेपी ने कड़िया मुंडा की जगह अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) को खूंटी से टिकट दिया था और अर्जुन मुंडा विजयी हुए थे. वहीं कांग्रेस के हाथ तीन बार सफलता लगी है.
2024 में फिर से अर्जुन के सामने कालीचरण
2024 के चुनाव में जहां बीजेपी ने खूंटी से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पर फिर से विश्वास जताया है. वहीं कांग्रेस ने भी फिर से अर्जुन मुंडा को कड़ी टक्कर देने वाले काली चरण मुंडा को चुनावी मैदान में उतारा है. लेकिन 2019 के परिणाम अर्जुन मुंडा के लिए चिंता का विषय हो सकते है. हालांकि , खूंटी में अटकलों का बाजार जरूर गर्म है. आपको बता दें कि खूंटी में चुनाव 13 मई को हुए थे और कुल 69.93 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Also Read : Lok Sabha Chunav 2024: खूंटी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए वोट करते हैं झारखंड के इन 6 जिलों के लोग