23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

543 नहीं, बस इन 5 लोकसभा सीटों पर है सोशल मीडिया की नजर, वजह भी है खास

Lok Sabha Election Result 2024 Hot Seat PM Modi and Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने को हैं. हम आपको बताते हैं उन 5 लोकसभा सीटों के बारे में, जिन्हें सोशल मीडिया में हॉट सीट माना जा रहा है और ये ट्रेंडिंग टॉपिक बने हुए हैं.

Lok Sabha Election Result 2024 5 Hot Seats: 4 जून लोकसभा चुनाव के नतीजों का दिन है. शाम होते-होते आज फैसला हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है. सोशल मीडिया पर हर ओर लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम को लेकर चर्चा चल रही है. लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट्स को लेकर ही ट्रेंडिंग टॉपिक्स बन रहे हैं. उनमें भी ज्यादातर लोगों की नजर हॉट सीट्स पर है. यूजर्स अपने-अपने नेता के सपोर्ट में झंडा लहराते दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर एक्स पर #VoteCounting, #ElectionsResults, #400Paar ट्रेंड कर रहे हैं.

एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत का दावा

लोकसभा रिजल्ट 2024 को लेकर जो एग्जिट पोल हाल ही में जारी हुए हैं, उनमें भाजपा की अगुवाई में एनडीए को पूर्ण बहुमत का दावा किया गया है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता जहां 400 पार सीटों के साथ जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस और इंडी अलायंस वाले अपनी जीत का राग अलाप रहे हैं. कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह चीज तो आनेवाले कुछ घंटों में साफ हो जाएगा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर 5 लोकसभा सीटों का बड़ा बज है. इन सीटों पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं. कहीं पीएम नरेंद्र मोदी को 10 लाख से अधिक वोट मिलने का दावा किया जा रहा है, ताे कहीं भोजपुरी सिनेस्टार मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच टक्कर की चर्चा है.

Lok Sabha Election 2024 Results: मोबाइल पर घर बैठे देखें चुनाव के नतीजे, यहां मिलेगा हर सीट का अपडेट

Twitter X के 100 मिलियन क्लब में क्या 4 जून को शामिल हो जाएंगे PM Modi?

Rs 1.35 लाख करोड़ खर्च के साथ यह आम चुनाव बना सबसे महंगा चुनाव, जानें एक वोट की कीमत

5 लोकसभा सीटों पर है सोशल मीडिया की नजर

लोकसभा चुनाव परिणामों की सरगर्मी के बीच हम उन 5 लोकसभा सीटों की बात कर रहे हैं, जिनका सोशल मीडिया पर बड़ा बज बना हुआ है. इन सीटों पर पूरे देश की नजर है. इन लोकसभा सीटों में – वाराणसी, हैदराबाद, कन्नौज, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली और रायबरेली लोकसभा सीट शामिल हैं. वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Constituency) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम अजय राय (PM Narendra Modi VS Ajay Rai) मुकाबला है. हैदराबाद लोकसभा सीट (Hyderabad Lok Sabha Seat) पर असदुद्दीन औवेसी और माधवी लता (Owaisi VS Madhavi Lata) के बीच टक्कर है. कन्नौज (Kannauj Lok Sabha Seat) के लिए अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक (Akhilesh Yadav VS Subrat Pathak) उम्मीदवार हैं. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (North Delhi Lok Sabha Seat) मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar VS Manoj Tiwari) के बीच मुकाबला दिलचस्पी बढ़ा रहा है. वहीं रायबरेली संसदीय सीट से (Raebareli Lok Sabha Seat) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाग्य का फैसला होना है. आइए डालते हैं इनपर एक नजर-

वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Constituency)

उम्मीदवार कौन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम अजय राय (PM Narendra Modi Vs Ajay Rai)
क्यों है चर्चा में – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने की संभावना जतायी जा रही है. ऐसा होता है, तो यह देश की सबसे बड़ी चुनावी जीत होगी.

हैदराबाद लोकसभा सीट (Hyderabad Lok Sabha Seat)

उम्मीदवार कौन – असदुद्दीन औवेसी बनाम माधवी लता (Asaduddin Owaisi Vs Madhavi Lata)
क्यों है चर्चा में – हैदराबाद सीट पर पिछले 40 साल से औवेसी परिवार का कब्जा है. इसे बीजेपी की माधवी लता इस बार तगड़ी चुनौती देती दिखाई पड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह सबसे चर्चित सीटों में है.

रायबरेली लोकसभा सीट (Raebareli Lok Sabha Seat)

उम्मीदवार कौन – राहुल गांधी (Rahul Gandhi)
क्यों है चर्चा में – रायबरेली सोनिया गांधी की पारंपरिक सीट थी जो राहुल गांधी के उम्मीदवार बनने के बाद हॉट सीट बन गई है. इसके अलावा, राहुल वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों कांग्रेस के लिए सेफ सीट मानी जा रही है. सोशल मीडिया पर चर्चा यह है कि क्या रायबरेली का हाल 2019 के अमेठी आम चुनाव जैसा होगा.

कन्नौज लोकसभा सीट (Kannauj Lok Sabha Seat)

उम्मीदवार कौन – अखिलेश यादव बनाम सुब्रत पाठक (Akhilesh Yadav Vs Subrat Pathak)
क्यों है चर्चा में – कन्नौज सीट को सपा का गढ़ माना जाता है. दबदबा तो यहां मुलायम परिवार का रहा है, लेकिन इस बार बिगड़ते समीकरणों को देखते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद का टिकट काटकर अखिलेश यादव मैदान में उतरे हैं.

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट (North Delhi Lok Sabha Seat)

उम्मीदवार कौन – मनोज तिवारी बनाम कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar Vs Manoj Tiwari)
क्यों है चर्चा में – नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट की भी सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा है. यहां बीजेपी के वर्तमान सासंद मनोज तिवारी और छात्र नेता से सक्रिय राजनीति में आये कन्हैया कुमार के बीच मुकाबला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें