बोलपुर (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल की बोलपुर लोकसभा सीट से भले ही तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी असीम कुमार माल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की प्रिया साहा को 3,27,253 वोटों से हराया हो लेकिन इसके बावजूद तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के इस बोलपुर गढ़ में भाजपा को बढ़त मिली है. ऐसे में आगामी बोलपुर नगरपालिका चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस अब समीक्षा में जुट गई है. जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट देकर तृणमूल कांग्रेस को संशय में डाल दिया है.
804 वोटों से पिछड़ गई टीएमसी
अनुब्रत मंडल के बोलपुर नगरपालिका क्षेत्र में तृणमूल पांच हजार 804 वोटों से पिछड़ गई. अनुब्रत के वार्ड नंबर 22 में बीजेपी 779 वोटों से और मंत्री चंद्रनाथ के वार्ड नंबर 21 में सात वोटों से भाजपा आगे रही. भाजपा का दावा है कि वोट भ्रष्टाचार, विकास न होने और जबरन वसूली के खिलाफ था. तृणमूल, लोगों तक सरकारी विकास पहुंचाने में विफल रही है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीरभूम तृणमूल जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल जब व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे उस चुनाव में बोलपुर नगरपालिका क्षेत्र में तृणमूल को बीजेपी ने करीब 14,000 वोटों से हराया था. 2021 के विधानसभा चुनाव में भी तृणमूल बीजेपी से हार गयी थी. उस चुनाव में तृणमूल की हार का अंतर लगभग सात हजार था. सवाल यह है कि लोकसभा चुनाव में पूरे राज्य में तृणमूल विजयी रही है. बीरभूम की दो लोकसभा सीटों पर तृणमूल को भारी बढ़त हासिल हुई. इसके बावजूद बोलपुर नगरपालिका क्षेत्र में तृणमूल भाजपा से क्यों पिछड़ गयी? बोलपुर में तृणमूल विधायक और राज्य के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा का घर भी है.
अपने गढ़ में पिछड़ी तृणमूल कांग्रेस
तृणमूल विधायक विकास राय चौधरी भी बोलपुर नगरपालिका क्षेत्र में रहते हैं. जिला तृणमूल कोर कमेटी के सदस्यों में से एक सुदीप्त घोष की पत्नी बोलपुर नगरपालिका की अध्यक्ष हैं. फिर भी बोलपुर नगरपालिका क्षेत्र में तृणमूल क्यों पिछड़ गयी? इस लेकर बीरभूम जिला तृणमूल कोर कमेटी समीक्षा में जुट गयी है. बोलपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और तृणमूल पार्षद सुकांत हाजरा का दावा है कि बीरभूम के बोलपुर नगरपालिका क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. फिर भी वे भाजपा से पिछड़ गये क्योंकि, संभवत: वे राज्य सरकार के विकास कार्य को जनता तक सटीक रूप से नही पहुंचा सके. शायद इसलिए वे इस क्षेत्र में पीछे रह गये. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी तृणमूल की इस थ्योरी को मानने से इनकार करती है.
तृणमूल की गुंडागर्दी से स्थानीय लोग त्रस्त
भाजपा के बोलपुर संगठनात्मक जिला नेता शिशिर चंद्र दास का दावा है कि बोलपुर शांतिनिकेतन में शिक्षित लोग रहते हैं. यहां तृणमूल के गुंडों की गुंडागर्दी के कारण स्थानीय जनता त्रस्त है. सत्ता पक्ष के नेताओं की उगाही उनका भ्रष्टाचार व अहंकार चरम पर है. जिसका असर चुनाव में देखने को मिला. आगे भी यही तृणमूल का हाल रहेगा तो एक दिन जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा.
Also Read: West Bengal : अब अनुब्रत मंडल के अंदाज में भाजपा को कुणाल घोष की चेतावनी