रुझानों के बाद कांग्रेस का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- ‘स्पष्ट है कि नैतिक हार होगी’

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम बस आने ही वाले है वोटों की गिनती जारी है और रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल चुका है वोटों की काउंटिंग में भले ही एनडीए को बहुमत मिला है लेकिन जिस प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है अभी तक वैसा देखने को नहीं मिला है […]

By Aditya kumar | June 4, 2024 12:44 PM

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम बस आने ही वाले है वोटों की गिनती जारी है और रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल चुका है वोटों की काउंटिंग में भले ही एनडीए को बहुमत मिला है लेकिन जिस प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है अभी तक वैसा देखने को नहीं मिला है विपक्षी गठबंधन का प्रदर्शन बहुत बेहतर नजर आ रहा है और 200 से अधिक सीटों पर विपक्षी गठबंधन आगे चल रहा है कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार होने जा रही है.

Lok Sabha Election: जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया

कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘अब सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं. दो चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं. पहली यह कि यह नरेंद्र मोदी के लिए एक चौंकाने वाली राजनीतिक और निर्णायक नैतिक हार होगी.’ जयराम रमेश ने कहा, ‘दूसरी बात यह कि उन्होंने (मोदी ने) जिस तरह एग्जिट पोल को ‘मैनेज’ कराया था, उससे वह बेनकाब हो गए हैं. एग्जिट पोल के आंकड़े पूरी तरह से बनावटी थे.’

भाजपा नीत राजग ने बहुमत का आंकड़ा पार किया

मतगणना के निर्वाचन आयोग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 233 सीट पर आगे है, वहीं कांग्रेस 98 सीट पर बढ़त बनाती दिख रही है. सहयोगी दलों के साथ मिलकर भाजपा नीत राजग ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक प्राप्त रुझान में भाजपा नीत गठबंधन को पिछले लोकसभा चुनाव (2019) की तुलना में काफी सीट का नुकसान होने का संकेत मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version