Lok Sabha Election Results 2024 : लोकसभा में इस बार 74 महिला सांसद, जानिए सबसे युवा एमपी प्रिया सरोज को
यूपी के मछलीशहर एससी सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी की 25 वर्षीय उम्मीदवार प्रिया सरोज सबसे कम उम्र की सांसदों में शामिल हो गई हैं. प्रिया सरोज ने पहली बार चुनाव लड़ा था और जीतकर संसद पहुंची हैं.
Lok Sabha Election Results 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में 74 महिला सांसद चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं, ये 74 सांसद विभिन्न पार्टियों से हैं. 2019 से अगर तुलना करें महिला सांसदों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, क्योंकि पिछली लोकसभा में 78 महिलाएं चुनकर आई थीं. कुल 543 सीट में से 74 सीट पर महिला उम्मीदवार विजयी हुई हैं, यानी लोकसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 13.6 प्रतिशत का है. ज्ञात हो कि संसद ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक पास कर दिया है, इस लिहाज से यह आंकड़ा काफी कम है.
महिलाओं की संख्या में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि
इस चुनाव में महिलाओं की जीत का प्रतिशत भले ही कम हुआ, लेकिन उम्मीदवारों की संख्या में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. अगर हम 2009 से 2024 तक का आंकड़ा देखें तो पाएंगे कि महिला उम्मीदवारों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज हुई है. 2009 में जहां सात प्रतिशत महिलाएं चुनाव मैदान में थीं, वहीं 2024 में उनकी संख्या बढ़कर 9.6 प्रतिशत हो गई. वर्ष 2019 में नौ प्रतिशत, 2014 में आठ प्रतिशत और 2009 में सात प्रतिशत महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में थीं.
Also Read : Modi Cabinet 3.O: नौ जून को नरेंद्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ, तीसरी बार बनाएंगे सरकार
उत्तर प्रदेश में क्यों खिसकी बीजेपी की जमीन, क्या दलित और पिछड़े वर्ग के वोटर्स ने छोड़ दिया साथ?
चुनाव जीतने वाली सबसे युवा सांसद
लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे अधिक उम्मीदवार बीजेपी की जीतीं. बीजेपी ने 69 महिलाओं को टिकट दिया था, जिसमें से 30 महिलाएं चुनाव जीतीं. कांग्रेस ने 41 महिलाओं को टिकट दिया था, जिसमें से 14 महिलाएं जीतीं. टीएमसी की 11 महिलाएं चुनाव जीतीं, समाजवादी पार्टी ने सात महिलाओं को टिकट दिया था जिनमें से 4 विजयी हुईं, द्रमुक की तीन और जेडीयू और लोजपा (आर) की दो-दो महिला उम्मीदवार चुनाव जीतीं हैं. इस बार के चुनाव में हेमा मालिनी, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, रोहिणी आचार्य, मीसा भारती, कंगना रनौत जैसी उम्मीदवारों ने सबका ध्यान खिंचा. वहीं यूपी के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की 25 वर्षीय उम्मीदवार प्रिया सरोज और कैराना से 29 वर्षीय इकरा चौधरी जीत हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवारों में शामिल हैं. प्रिया सरोज ने पहली बार चुनाव लड़ा था और जीतकर संसद पहुंची हैं. वे मछलीघर एससी सुरक्षित सीट से सांसद चुनी गई हैं, उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार बीपी सरोज को हराया.