Lok Sabha Election Results 2024: झारखंड के सभी 14 सीटों पर मतों की गिनती शुरू चुकी है, इसके साथ गांडेय उपचुनाव के लिए भी मतों की गिनती शुरू होगी. आज सुबह से तमाम पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की धड़कनें बढ़ीं हुईं हैं, झारखंड के विभिन्न जिलों के मतगणना केंद्र में पार्टी कार्यकर्ता और काउंटिंग एजेंट पहुंचे हुए हैं. जहां लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिली, हम आपको विभिन्न जिलों के मतगणना केंद्र की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
ये तस्वीर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र के बाहर की है जहां विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता और काउंटिंग एजेंट पहुंच चुके हैं.
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र बाजार समिति में हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय मतगणना कार्यों का निरीक्षण किया.
कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के मतगणना केंद्र मे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, कोडरमा संसदीय क्षेत्र का मतगणना केंद्र पर जाते हुए प्रत्याशियों के एजेंट
गिरिडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति मतगणना केंद्र में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था, खोजी कुत्ते के साथ मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी.
राजमहल से JMM प्रत्याशी और सांसद विजय हांसदा मतगणना केंद्र पहुंचे.
गिरिडीह मतगणना केंद्र पर पहुंचे डीसी नमन प्रियेष् लकड़ा, पदाधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
गिरिडीह मतगणना केंद्र पर जांच के बाद मतगणना कर्मी सहित अन्य सभी लोगो को एंट्री दिया जा रहा है….
हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल मतगणना केंद्र पहुंचे.
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र बाजार समिति डीसी नैंसी सहाय एसपी अरविंद कुमार सिंह चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर मतगणना कार्यों का निरीक्षण किया.
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र मतगणना परिसर में स्वास्थ्य सुविधा केंद्र भी बनाए गए हैं एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.