लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका झारखंड कांग्रेस ने तैयार कर लिया है. 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी जीत-हार का रिव्यू करेगी. रांची व गोड्डा समेत पांच लोकसभा क्षेत्रों में समिति समीक्षा करेगी.

By Guru Swarup Mishra | June 16, 2024 3:42 PM
an image

रांची: झारखंड में संपन्न लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की समीक्षा के लिए गठित चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की बैठक डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में आयोजित की गयी. इसमें सभी सदस्यों ने विचार विमर्श कर जमीनी स्तर पर लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए खाका तैयार किया. इस क्रम में प्रदीप बालमुचू ने कहा कि कांग्रेस ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार गठबंधन के तहत उतारे थे. इसमें हमें सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली, बाकी पांच सीटों पर हार के कारणों की पड़ताल जरूरी है. समिति 20 से 24 जून तक गोड्डा, धनबाद, हजारीबाग, चतरा एवं रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम की समीक्षा करेगी. इस बैठक में समिति के सदस्य प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार और सुल्तान अहमद उपस्थित थे.

विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की रणनीति
लोकसभा चुनाव 2024
परिणाम समीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्य और मोदी सरकार की विफलता, केंद्र सरकार द्वारा किसानों, महिला, युवा और अन्य वर्गों के खिलाफ निर्णय लेने के बावजूद हार मिलना आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को और बेहतर करने की ओर प्रेरित करता है. अभी भी समय है कि हम समस्याओं की तह में जाकर संगठन की जमीनी हकीकत से रूबरू हों, ताकि विधानसभा चुनाव तक संगठन को मजबूत कर हम 2019 से भी ज्यादा अच्छा परिणाम हासिल कर सकें.

लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी समिति
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम चरण में समिति गोड्डा, धनबाद, हजारीबाग, चतरा, रांची लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेगी. इस क्रम में लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक जिला मुख्यालय में समिति के सदस्य लोकसभा प्रत्याशी, संबंधित लोकसभा क्षेत्र के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी, अग्रणी मोर्चा संगठन एवं विभाग, वरिष्ठ एवं महत्वपूर्ण कांग्रेसजनों से जानकारी लेंगे कि चुनाव के दौरान किस प्रकार की चूक हुई है. जवाबदेह नेताओं ने किस हद तक अपने कार्यों का निर्वहन किया. सहयोगी दलों के साथ समन्वय की स्थिति सहित सभी पहलुओं की जानकारी ली जाएगी. उन्होंने बताया कि समिति 20 जून को गोड्डा, 21 जून को धनबाद, 22 जून को हजारीबाग, 23 जून को चतरा एवं 24 जून को रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम की समीक्षा करेगी.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट की समीक्षा 12 जून को करेगी झारखंड कांग्रेस, सात सीटों में दो पर मिली है जीत

Exit mobile version