Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा के लिए ईवीएम सीलिंग का काम शुरु, 24 को होगा डिस्पैच

Lok Sabha Elections 2024 इवीएम को बूथ पर मतदान के लिए भेजने और मतदान के बाद स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है.पोलिंग पार्टी को वाहन से टैग किया जाएगा.

By RajeshKumar Ojha | May 17, 2024 5:30 AM

Lok Sabha Elections 2024 वैशाली संसदीय क्षेत्र के लिए ईवीएम सील करने काम कार्य गुरुवार को शुरु हो गया है.शनिवार को सीलिंग काम पूरा हो जाएगा. मतदान केंद्र के अनुसार इवीएम को रखा गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम मशीन को एमआइटी परिसर में रखा गया है. इवीएम के साथ वीवीपैट को भी सील किया जा रहा है.मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारु, साहेबगंज और वैशाली विधानसभा के लिए कुल मतदान केंद्र 1594 बनाए गए है. मतदान केंद्र के अनुसार इवीएम को रखा गया है.


24 को बूथ के लिए भेजा जाएगा इवीएम
मतदान के लिए पोलिंग पार्टी को एमआइटी से 24 मई को रवाना किया जाएगा. इसके पहले मतदान कर्मी 23 मई को रिपोर्ट करेंगे. सामग्री और वाहन को पोलिंग पार्टी से टैग किया जाएगा. मतदान कर्मी को डीएम व एसएसपी संयुक्त से ब्रीफिंग करेंगे. इवीएम को बूथ पर मतदान के लिए भेजने और मतदान के बाद स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है.पोलिंग पार्टी को वाहन से टैग किया जाएगा. मतदान कर्मी को डीएम व एसएसपी संयुक्त से ब्रीफिंग करेंगे. इवीएम को बूथ पर मतदान के लिए भेजने और मतदान के बाद स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए 730 वाहन की व्यवस्था की गयी है.पोलिंग पार्टी को वाहन से टैग किया जायेगा.


85 साल से ऊपर व दिव्यांग से जमा कराया गया बैलेट
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 85 साल से ऊपर के वोटर और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वोटर को घर वोटिंग की सुविधा दी गयी है. ऐसे मतदाता के यहां से पोस्टल बैलेट जमा करा लिया गया है. हालांकि इसमें ऐसे वोटर ही शामिल है, जो 12 डी फॉर्म जमा कराया गया है.

वैशाली लोकसभा
– कुल वोटर : 15,13,429
– पुरुष वोटर : 8,00,496
– महिला वोटर : 7,12,877
– अन्य वोटर : 56
– कुल सेवा निर्वाचक : 2182
– कुल मतदान केंद्र : 1594
– विधानसभा क्षेत्र : मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज व वैशाली

कुल वाहनों की आवश्यकता
– मीनापुर : 197
– कांटी : 74
– मड़वन : 72
– सरैया : 72
– पारू : 73
– मोतीपुर : 120
– साहेबगंज : 121

Next Article

Exit mobile version