रांची: झारखंड कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट की समीक्षा करेगी. रांची के मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में 12 जून को समीक्षा बैठक है. इसमें कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर समेत प्रदेश के मंत्री, विधायक समेत अन्य उपस्थित रहेंगे. इसमें पार्टी के पदाधिकारी जीत-हार की समीक्षा करेंगे.
कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट की करेगी समीक्षा
लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. झारखंड में कांग्रेस ने दो सीटें जीती हैं. लोहरदगा व खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है. सात सीटों में कांग्रेस ने दो पर जीत दर्ज की है, जबकि पांच सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. अब झारखंड कांग्रेस रिजल्ट की समीक्षा करेगी.
इंडिया गठबंधन को पांच सीटों पर मिली जीत
पिछले दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड में इंडिया गठबंधन को 5 सीटों पर जीत मिली है. झारखंड में 7 सीटों पर कांग्रेस और अन्य सीटों पर गठबंधन दलों के उम्मीदवार थे. इनमें से दो सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटों पर झामुमो को जीत मिली है.
रांची के मोरहाबादी में होगी समीक्षा बैठक
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड में इससे भी बेहतर परिणाम की आशा थी, लेकिन उम्मीद के अनुरूप रिजल्ट नहीं आया. झारखंड में इसी वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में हुई हार-जीत की पूरी समीक्षा जरूरी है. इसकी समीक्षा के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार 12 जून को मोरहाबादी के संगम गार्डन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक सुबह 11:30 बजे से बुलायी गयी है.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी समेत ये भी रहेंगे उपस्थित
समीक्षा बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. इस समीक्षा बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी, लोकसभा को-ऑर्डिनेटर, अध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, अग्रणी संगठन एवं विभाग के अध्यक्ष/चेयरमैन, अध्यक्ष, सदस्य, बोर्ड निगम, आयोग, मीडिया प्रभारी, चेयरमैन, प्रवक्ता, स्टेट सोशल मीडिया चेयरमैन उपस्थित रहेंगे.