20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections में 400+ का जादूई आंकड़ा पाने के लिए बीजेपी का फॉर्मूला तैयार, ऐसे देगी विपक्ष को टक्कर

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 400 से ज्यादा सीटों का जादूई आंकड़ा छूने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए वह एनडीए (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन) के अपने पुराने और बिछड़े सहयोगियों के साथ गठबंधन की रणनीति पर तेजी से काम कर रही है.

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 400 से ज्यादा सीटों का जादूई आंकड़ा छूने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए वह एनडीए (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन) के अपने पुराने और बिछड़े सहयोगियों के साथ गठबंधन की रणनीति पर तेजी से काम कर रही है. पार्टी ने बीते हफ्ते ही 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बाकी सीटों पर वह गठबंधन में लड़ सकती है. जिन राज्यों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो रहा है, उनमें महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा, हरियाणा, पंजाब और कर्नाटक शामिल हैं. इससे पहले पार्टी हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में सीटों के बंटवारे को लेकर मीटिंग कर चुकी है.

06031 Pti03 06 2024 000240B
**eds: image via pmo** west champaran: bjp supporters during the inauguration and foundation stone laying ceremony of various development projects, at bettiah in west champaran district, wednesday, march 6, 2024. Prime minister narendra modi also attended the event. (pti photo)(pti03_06_2024_000240b)

Lok Sabha Elections : सूत्र बताते हैं कि पार्टी की सर्वाधिक बड़ी इकाई सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक 8 मार्च को होगी, जिसमें सीटों के बंटवारे पर बातचीत होगी. इसमें किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी, उस पर चर्चा हो सकती है. बीजेपी ने 2019 में अपने सहयोगी दलों के साथ जैसा सीट शेयरिंग फॉर्मूला अपनाया था, उसमें ज्यादा बदलाव होने के आसार कम हैं. गठबंधन पुराने चेहरों पर दांव लगा सकता है.

बिहार में बीजेपी के 5 सहयोगी

Nitish Mumar Pm Modi
Lok sabha elections में 400+ का जादूई आंकड़ा पाने के लिए बीजेपी का फॉर्मूला तैयार, ऐसे देगी विपक्ष को टक्कर 6

Lok Sabha Elections : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ब्रिटेन गए हुए हैं. वहां से लौटने के बाद वह बीजेपी से सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे. बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि जदयू 16-17 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है. इतनी ही सीटों पर वह 2019 में भी लड़ा था. हालांकि उस समय वह दो ही सीटों पर जीत पाया था. जदयू के अलावा बिहार में बीजेपी के सहयोगी लोजपा (राम विलास गुट), लोजपा (पशुपति पारस गुट), उपेंद्र कुशवाहा का राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतन राम मांझी का हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा हैं, उनसे भी सीट शेयरिंग पर बातचीत होनी है.

Chhattisgarh Assembly Election Big Fight Cong Vs Bjp
Lok sabha elections में 400+ का जादूई आंकड़ा पाने के लिए बीजेपी का फॉर्मूला तैयार, ऐसे देगी विपक्ष को टक्कर 7

ओडिशा में बीजद से है पुराना याराना

Lok Sabha Elections : ओडिशा में बीजद लोकसभा चुनाव को लेकर अपने नेताओं से चर्चा कर रहा है. भुवनेश्वर में एक दिन पहले ही मैराथन बैठक हुई. उधर, दिल्ली में बीजेपी और बीजद के नेताओं ने इस पर चर्चा की. दोनों पार्टियों का नाता 15 साल पुराना है. हालांकि बीजद कभी सरकार में शामिल नहीं हुआ लेकिन जरूरी बिलों को पास कराने में संसद में उसने मोदी सरकार की मदद की है. रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव को राज्यसभा पहुंचाने में बीजद की भूमिका ताजा उदाहरण है. बीजद के वक्तवय के मुताबिक लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक के साथ कई दौर की चर्चा हुई है. पार्टी तगड़ा मुकाबला देने के लिए तैयार है.

महाराष्ट्र में पवार और शिंदे हैं साथी

Pm Modi And Cm Shinde
Lok sabha elections में 400+ का जादूई आंकड़ा पाने के लिए बीजेपी का फॉर्मूला तैयार, ऐसे देगी विपक्ष को टक्कर 8

Lok Sabha Elections :बीजेपी महाराष्ट्र का चुनाव एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ मिलकर लड़ेगी. हालांकि दोनों बीजेपी से ज्यादा सीटें मांग रहे हैं. संभव है कि बीजेपी महाराष्ट्र में 30 सीटों पर चुनाव लड़े और एकनाद शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 13 सीट दे जबकि एनसीपी को 5 पर लड़ने दे. 2019 में 48 सीटों वाले राज्य में बीजेपी 25 सीटों पर लड़ी थी जबकि शिवसेना ने 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. बीजेपी उस चुनाव में 23 सीट पर जीती थी.

आंध्र में चंद्राबाबू नायडू हैं गठबंधन में

Chandrababu Naidu 2
Lok sabha elections में 400+ का जादूई आंकड़ा पाने के लिए बीजेपी का फॉर्मूला तैयार, ऐसे देगी विपक्ष को टक्कर 9

Lok Sabha Electionsबीजेपी इस बार आंध्र प्रदेश में अपने पुराने सहयोगी चंद्राबाबू नायडू की टीडीपी के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने का विचार कर सकती है. टीडीपी ने पवन कल्याण की जनसेना से पहले ही गठबंधन कर रखा है. वह बीजेपी को भी जोड़ेगी. 2019 में एनडीए छोड़ने वाली टीडीपी इस बार बीजेपी से सीट शेयरिंग कर सकती है. बीते कुछ महीनों से दोनों दलों के नेता इस बारे में बात कर रहे हैं. हालांकि गठबंधन अभी तय नहीं हो पाया है. आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीटें हैं. टीडीपी 4 सीट बीजेपी को दे सकती है. लेकिन भाजपा 10 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. जबकि जनसेना 3 सीट चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें