30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharajganj Lok Sabha Election Result 2024: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एक लाख वोट से जीतें…

Maharajganj Lok Sabha Election Result 2024 महाराजगंज सीट पर 1957 से लेकर अब तक हुए चुनावों में दस बार राजपूत व तीन बार भूमिहार समाज से जीत कर उम्मीदवार संसद में पहुंचे हैं .

Maharajganj Lok Sabha Election Result 2024: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 102651 वोटों से जीत गए हैं. उनकी इस सीट पर यह तीसरी जीत है. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को 529533 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह को 426882 वोट मिले हैं.

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का रहा है दबदबा

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र (Maharajganj Lok Sabha Election Result 2024) का चुनाव भाजपा के मौजूदा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस के उम्मीदवार आकाश प्रसाद सिंह के बीच रहा. 2014 और 2019 लोकसभा का चुनाव जीतने वाले जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पार्टी ने इस बार जीत का हैट्रिक बनाने के लिए चुनावी जंग में उतारा था. सिग्रीवाल को सीधी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह से थी. आकाश प्रसाद सिंह के लिए महाराजगंज लोकसभा नया क्षेत्र था.इसके पहले आकाश रालोसपा के टिकट पर पूर्वी चंपारण लोकसभा से चुनाव लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे हैं आकाश

आकाश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के जनार्दन सिग्रीवाल ने राजद के रणधीर सिंह को 2,30,772 वोटों से हराया था. रणधीर सिंह ने अब जदयू ज्वाइन कर लिया है और इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार का समर्थन कर रहे थे. इससे पहले 2014 में सिग्रीवाल ने राजद उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह को 38,415 वोटों से हराया था. तब सिग्रीवाल को 3,20,753 वोट मिले थे जबकि प्रभुनाथ सिंह को 2,82,338 मतों से संतोष करना पड़ था. महाराजगंज लोकसभा की कुल छह विधानसभा सीटों में गोरियाकोठी और तरैया सीटों पर भाजपा जबकि एकमा और बनियापुर से राजद के विधायक हैं. महाराजगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस और मांझी विधानसभा सीट पर सीपीएम का कब्जा है. छह में से चार विधानसभा पर महागठबंधन जबकि दो पर एनडीए का कब्जा है.

राजपूत बहुल क्षेत्र है महाराजगंज

महाराजगंज लोकसभा राजपूत बहुल क्षेत्र है, मगर भूमिहार मतदाता की भी यहां पर अच्छी संख्या में हैं. महाराजगंज में राजद ने आकाश सिंह को टिकट देकर भाजपा के कोर वोटर भूमिहार को साधाने का प्रयास किया था. इसके साथ ही आकाश सिंह को एमवाइ पर भी भरोसा था. इधर भाजपा के कोर वोटर राजपूत ,ब्राह्मण,भूमिहार और वैश्य मतदाता के अलावा कुर्मी कोयरी और अति पिछड़ा के भरोसे अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा था.

ये भी पढ़ें… Bihar Results: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी ने मनाया जीत का जश्न,किए मोदी भजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें