Loading election data...

Purnia Seat Result 2024: बिहार के पूर्णिया संसदीय सीट की लड़ाई क्यों हो गयी रोचक?

Pappu Yadav Purnia Seat Result 2024 बिहार के पूर्णिया संसदीय सीट पर पप्पू यादव के मैदान में डटे रहने के कारण मुकाबला रोचक बन गया है.

By RajeshKumar Ojha | June 4, 2024 7:41 AM

Pappu Yadav Purnia Seat Result 2024 बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से लेकर प्रत्याशियों के नॉमिनेशन तक पूर्णिया लोकसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. इस सीट को लेकर चर्चा का मुख्य कारण कांग्रेस और राजद के बीच टकराव रहा. दरअसल, यहां से एनडीए ने जदयू के संतोष कुशवाहा को फिर से मैदान में उतारा था. जबकि महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही आरजेडी ने पूर्णिया से बीमा भारती को टिकट दे दिया था. जबकि पप्पू यादव भी इसी सीट से लड़ने के लिए अड़े हुए थे. पप्पू यादव लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में इसी शर्त पर विलय कर दिया था.

पूर्णिया से दो बार सांसद रह चुके पप्पू यादव

पप्पू यादव लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले से यहां पर अपना पसीना बहा रहे थे. महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले आरजेडी की ओर से अपना प्रत्याशी की घोषणा के बाद बिहार में सियासी हलचलें तेज हुई और यह सीट चर्चा आया. पूर्णिया से दो बार सांसद रह चुके पप्पू यादव ने आरजेडी के एकतरफा फैसला के बाद कहा था कि लालू यादव उन्हें राजद में शामिल कराना चाहते थे और लालू यादव ने उन्हें पूर्णिया के बदले मधेपुरा से लड़ने के लिए कहा था. लेकिन, मैंने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. पप्पू यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि वो दुनिया छोड़ने को तैयार हैं लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. बताते चले कि पप्पू यादव 2019 में मधेपुरा से लोकसभा का चुनाव हार गए थे.

पूर्णिया का जंग कौन जीतेगा

इस बार पूर्णिया का जंग कौन जीतेगा, यह सवाल तो चुनाव परिणाम के बाद ही सामने आयेगा. लेकिन, चुनाव में महागठबंधन का आपस में ही सर फुटव्वल जारी था. विपक्षी खेमे में चल रही इस जंग ने बेशक महागठबंधन की ही चिंता को बढ़ा थी. दूसरी ओर एकतरफ कांग्रेस के उम्मीदवार के रुप में पप्पू यादव इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अड़े रहे और पूर्णिया में डटे रहे हैं. यही कारण है कि यह चुनाव रोचक बन गया था.

ये भी पढ़ें…

Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया में पप्पू यादव के डटे रहने से रोचक हुई चुनावी जंग

Next Article

Exit mobile version