24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shambhavi Choudhary Samastipur Seat Result 2024: बिहार के दो मंत्रियों की संतान के ‘पापा’ की प्रतिष्ठा दांव पर

Shambhavi Choudhary Samastipur Seat Result 2024 शांभवी चौधरी और सनी हजारी दोनों ही उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दौरान अपनी प्राथमिकता में बंद पड़े उद्योगों को पुनर्जीवित कर रोजगार के अवसर पैदा करने की बात की है

Shambhavi Choudhary Samastipur Seat Result 2024 दलित के लिए आरक्षित समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव ‘ रोमांचकारी ‘ रहा. सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के दो मंत्रियों के पुत्र- पुत्री एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में थे. एक पिता खुलकर बेटी के साथ दिखे. दूसरे दूर से ही बेटे को चुनाव में जूझते दिखे. इस सीट पर विरासत ‘ का संग्राम रहा. दोनों मंत्री पापा की प्रतिष्ठा दांव पर रहने के कारण इस लोकसभा सीट पर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई थी. 25 वर्षीय शांभवी चौधरी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि 33 वर्षीय सनी हजारी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. शांभवी कुणाल चौधरी ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं जबकि सनी हजारी सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं.

जिस सीट का प्रतिनिधित्व कभी जनता पार्टी (जेपी) के समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर करते थे,उस संसदीय क्षेत्र की सेवा करने का अवसर किसे मिलता है यह तो थोड़ी देर में पता चलेगा. बहरहाल इस सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में स्वर्गीय रामविलास पासवान के छोटे भाई स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मई को दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चौधरी देश की सबसे युवा लोकसभा उम्मीदवार हैं. उन्हें अपनी बेटी बताया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके पिता अशोक चौधरी भी उनके समर्थन में प्रचार करते रहे. इसके विपरीत प्रतिद्वंद्वी सनी हजारी कांग्रेसी होने के कारण पिता महेश्वर हजारी भी उनके लिए प्रचार नहीं कर पा रहे थे.

सीट के सियासी समीकरण
2009 के बाद से एससी प्रत्याशियों के लिए आरक्षित समस्तीपुर में कांग्रेस 1984 के बाद नहीं जीती है. 2019 और 2014 में लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र पासवान जीते थे. राम चंद्र पासवान के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनके बेटे प्रिंस राज सांसद चुने गए थे. कांग्रेस के डॉ. अशोक दूसरे स्थान पर रहे थे. यहां, एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 19.5% है. करीब 12.6% मुसलमान हैं. आठ फीसदी ‘ राय ‘ टाइटल वाले वोटर हैं. पासवान 7.7%, महतो 6.3%, यादव 5.8% तथा सिंह सरनेम वाले वोटर की संख्या पांच फीसदी है. हालांकि यह आंकड़ा अनुमान है. 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 9.8 , भाजपा को 15.3 , जेडीयू को 25.7 राजद को 12.58 तथा लोक जनशक्ति पार्टी को 9.1 फीसदी वोट मिले थे. समस्तीपुर लोकसभा सीट में छह विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर और रोसड़ा शामिल हैं. 2009 के चुनावों के बाद से एलजेपी ने दो बार जीत हासिल की और जेडीयू) ने एक बार जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें…

Purnia Seat Result 2024: बिहार के पूर्णिया संसदीय सीट की लड़ाई क्यों हो गयी थी रोचक?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें